'बताते हैं कब...' एमएस धोनी का रिटायरमेंट कंफर्म? CSK के CEO ने दिया बड़ा बयान, VIDEO वायरल

MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान और फैंस के प्रिय एमएस धोनी के रिटायरमेंट को लेकर चल रही अटकलों पर बड़ा अपडेट सामने आया है।

iconPublished: 05 Nov 2025, 11:19 PM
iconUpdated: 05 Nov 2025, 11:20 PM

MS Dhoni Retirement: हर आईपीएल शुरू होने से पहले क्रिकेट फैंस के मन में एक ही सवाल घूमता है कि क्या इस बार एमएस धोनी खेलेंगे या रिटायरमेंट ले लेंगे? फैंस तो हर साल यही सोचते हैं कि कहीं ये उनका आखिरी सीजन न हो जाए।

अब इस सवाल का जवाब खुद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) काशी विश्वनाथन ने दे दिया है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो साफ कहते दिख रहे हैं कि धोनी अभी आईपीएल छोड़ने वाले नहीं हैं।

काशी विश्वनाथन का जवाब

एमएस धोनी (MS Dhoni) के रिटायरमेंट से जुड़ा एक बयान सामने आया, जिसे प्रोवोक लाइफस्टाइल के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है। वीडियो में एक छोटे फैन ने CEO से सीधा सवाल किया कि क्या धोनी जल्द ही क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं? इस पर विश्वनाथन मुस्कुराते हुए कहते हैं, "नहीं, धोनी अभी संन्यास नहीं लेने जा रहे हैं। हम कोशिश करेंगे कि टीम अच्छा खेले और जीत हासिल करे। जहां तक उनके रिटायरमेंट की तारीख की बात है, वह मैं उनसे पूछकर बताऊंगा।"

क्यों उठ रही MS Dhoni के रिटायरमेंट की बात?

एमएस धोनी (MS Dhoni) की वापसी और उनके आईपीएल भविष्य को लेकर आईपीएल 2025 सीजन के दौरान और बाद में कई तरह की खबरें सामने आई थीं। खासकर इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई थी कि धोनी की बैटिंग ऑर्डर में भूमिका बदली गई और कुछ मैचों में उन्हें आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरना पड़ा। कई फैंस ने इसे धोनी के करियर के अंतिम चरण का संकेत माना।

एमएस धोनी के आईपीएल आंकड़े

एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपने करियर में अब तक 278 आईपीएल मैच खेले हैं। इन आईपीएल मैचों में उन्होंने 38.30 की औसत से 5439 रन बनाए हैं, जिसमें 24 अर्धशतक शामिल हैं। आईपीएल 2025 सीजन के दौरान उनकी उम्र 43 साल थी। उस सीज़न में उन्होंने 14 मैचों में 196 रन बनाए थे। उन्होंने 14 चौके और 12 छक्के भी लगाए थे।

Read More Here:

ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेंगे कमबैक, BCCI ने की IND vs SA टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा

Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन

IND vs SA Final: फाइनल में ऋचा घोष का टर्बो चार्ज! 34 रनों के साथ वर्ल्ड कप में बनाया नया रिकॉर्ड

45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर