'रोहित शर्मा तेरेको इतना मारेगा ना...', युवराज सिंह ने हिटमैन की नकल उतारने वाले कॉन्टेंट क्रिएटर को दी वॉर्निंग! देखें VIDEO

युवराज सिंह ने रोहित शर्मा की नकल करने वाले मिमिक को मजेदार अंदाज में चेतावनी दी। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया है।

iconPublished: 11 Aug 2025, 09:06 PM
iconUpdated: 11 Aug 2025, 11:34 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का ह्यूमर और मजाकिया अंदाज फैन्स को हमेशा पसंद आता है। इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसे कंटेंट क्रिएटर को लेकर मजेदार चेतावनी दी है, जो रोहित शर्मा की आवाज और ऑन-फील्ड हाव-भाव की हूबहू नकल करने के लिए मशहूर है।

यह मिमिक अपनी सटीक टाइमिंग और एक्सप्रेशन्स के कारण क्रिकेट फैन्स के बीच तेजी से पॉपुलर हो गया है। यह मिमिक रोहित (Rohit Sharma) के कूल स्वैग, तंजभरे जवाब और फेमस एक्सप्रेशन्स को इतनी बारीकी से कॉपी करता है कि उसे देखकर क्रिकेट के दिग्गज भी हंसी रोक नहीं पाते। इसी वजह से मजाकिया अंदाज

"शर्मा जी के बेटे… जब वो तुझे देखेगा ना…"

वीडियो में युवराज सिंह हंसते हुए कहते हैं “शर्मा जी के बेटे… जब वो तुझे देखेगा ना, इतना मारेगा ना तुझे…”। उनका यह डायलॉग सिर्फ मजाक था, लेकिन इसने फैन्स के बीच मिमिक और रोहित के कनेक्शन को और मजेदार बना दिया। मिमिक की कॉपी इतनी रियल लगती है कि खुद रोहित शर्मा भी पहली बार देखकर हैरान हो सकते हैं।

Rohit Sharma की नई लग्जरी कार बनी चर्चा का विषय

मैदान से बाहर भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में मुंबई में अपनी कार कलेक्शन में ₹4.57 करोड़ (एक्स-शोरूम) की Lamborghini Urus SE जोड़ी है। यह हाइब्रिड इंजन वाली लग्जरी SUV 800hp पावर और 950Nm टॉर्क देती है और सिर्फ 3.4 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है।

Rohit Sharma 1

अगले दौरे पर सबकी निगाहें

क्रिकेट की बात करें तो रोहित (Rohit Sharma) आखिरी बार आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे। अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज रद्द होने के बाद अगला 50 ओवरों का चैलेंज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 19 से 25 अक्टूबर के बीच होगा। यह रोहित का आखिरी वनडे दौरा हो सकता है, हालांकि बीसीसीआई ने अभी इस पर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।

Read more: बहुत संभाला... लेकिन पिता के निधन से बिखर ही गए जोस बटलर, पोस्ट कर हुए इमोशनल

SA vs AUS 2nd T20I Dream11: ट्रेविड हेड नहीं, इस खिलाड़ी को चुनें कप्तान, ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका के दूसरे टी20 के लिए परफेक्ट ड्रीम11 तैयार

Follow Us Google News