Yuvraj Singh: लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2026 से पहले बड़ा बदलाव करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह को नया हेड कोच बनाने की तैयारी में है।
Yuvraj Singh: आईपीएल के अगले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के बन सकते है युवराज सिंह कोच, इस दिग्गज की होगी छुट्टी
Yuvraj Singh in talks with Lucknow Super Giants: लखनऊ सुपर जायंट्स में बदलाव का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। संजीव गोयनका की मालिकाना हक वाली इस फ्रेंचाइज़ी ने पहले ही अपने मैनेजमेंट कैंप में कई बड़े बदलाव किए हैं। केन विलियमसन को स्ट्रैटेजिक एडवाइजर और भरत अरुण को बॉलिंग कोच के रूप में शामिल करने के बाद अब टीम की नजर एक और बड़े नाम पर है।
टीम मैनेजमेंट का ध्यान भारत के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह पर है। सूत्रों के मुताबिक, LSG फ्रेंचाइज़ी युवराज सिंह को टीम का नया हेड कोच बनाने की दिशा में बातचीत कर रही है। अगर यह डील पक्की होती है, तो यह आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े कोचिंग मूव्स में से एक साबित हो सकता है।
हेड कोच पद के लिए Yuvraj Singh से चल रही बातचीत
इनसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार, युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बातचीत चल रही है। माना जा रहा है कि मौजूदा कोच जस्टिन लैंगर टीम के भारतीय खिलाड़ियों से बेहतर तालमेल नहीं बना पाए हैं। इसी वजह से मालिकाना समूह चाहता है कि अब टीम की कमान किसी भारतीय को सौंपी जाए।

हालांकि युवराज (Yuvraj Singh) किसी पेशेवर टीम से नहीं जुड़े हैं, लेकिन वे हाल के वर्षों में शुबमन गिल, अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य जैसे युवा बल्लेबाजों के साथ मिलकर काम कर चुके हैं। इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन युवराज के मार्गदर्शन में निखरा है, और यही वजह है कि LSG उन्हें टीम में कोच के रूप में देखना चाहती है।
पहले भी जुड़ चुका है युवराज का नाम
यह पहला मौका नहीं है जब युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का नाम किसी आईपीएल टीम से जोड़ा गया है। पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) दोनों ही उन्हें कोच के रूप में लाने की तैयारी में थीं। हालांकि उस समय यह डील फाइनल नहीं हो पाई थी और दिल्ली ने हेमांग बदानी को कोच नियुक्त किया था। लेकिन इस बार लखनऊ फ्रेंचाइज़ी के साथ बातचीत गंभीर बताई जा रही है।

लगातार बदलावों से गुजर रही है LSG
साल 2022 में आईपीएल में एंट्री लेने वाली LSG टीम ने पहले दो सीजन में प्लेऑफ तक का सफर तय किया था, लेकिन इसके बाद प्रदर्शन गिरता गया और टीम पिछले दो सीजन में सातवें स्थान पर रही। पहले गौतम गंभीर और मॉर्ने मॉर्केल जैसे नाम टीम से जुड़े, फिर जस्टिन लैंगर को 2024 में कोच बनाया गया। हालांकि, लैंगर भी भारतीय खिलाड़ियों से अपेक्षित जुड़ाव नहीं बना पाए और अब उनके पद से हटने की चर्चा तेज हो गई है।