Rishabh Pant: 3 महीने बाद मैदान पर लौटे ऋषभ पंत, विराट कोहली के जर्सी नंबर 18 में दिखे; जीत से किया आगाज

Rishabh Pant: 3 महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे ऋषभ पंत ने उस वक्त क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा जब वो मैदान पर 18 नंबर की जर्सी पहनकर उतरे जो विराट कोहली की जर्सी का नंबर है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 30 Oct 2025, 01:20 PM
iconUpdated: 30 Oct 2025, 11:34 PM

Rishabh Pant: क्रिकेट के मैदान पर 3 महीने बाद वापसी कर रहे टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जीत के साथ आगाज किया है। ऋषभ पंत ने मैदान पर उतरते ही साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ टॉस जीत लिया।

3 महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे ऋषभ पंत ने उस वक्त क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा जब वो मैदान पर 18 नंबर की जर्सी पहनकर उतरे जो विराट कोहली की जर्सी का नंबर है। विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

कोहली की जर्सी में दिखे Rishabh Pant

इस साल मई में जब विराट कोहली ने टेस्ट से रिटायर होने का ऐलान किया तब सोशल मीडिया पर तमाम फैंस ने बीसीसीआई से गुजारिश की थी कि महान खिलाड़ी के सम्मान में उनके जर्सी नंबर को भी रिटायर कर दिया जाए।

सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ियों के जर्सी नंबर को उनके रिटायरमेंट के बाद रिटायर किया भी जा चुका है। सचिन का जर्सी नंबर 10 था और अब कोई खिलाड़ी इस नंबर के साथ नहीं दिखता। इसी तरह महेंद्र सिंह धोनी का जर्सी नंबर 7 था। हालांकि, बीसीसीआई ने कोहली के जर्सी नंबर 18 को रिटायर करने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया है।

बदलने वाला है Rishabh Pant का जर्सी नंबर

ऋषभ पंत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जो जर्सी पहनते हैं उस पर 17 नंबर लिखा हुआ होता है। तो क्या अब उन्होंने अपने जर्सी नंबर को 17 से बदलकर 18 कर लिया है? गुरुवार को सोशल मीडिया पर इसे लेकर फैंस में तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

ऋषभ पंत ने जीता टॉस

साउथ अफ्रीका ए की टीम भारत आई है। इस दौरे पर उसे इंडिया ए के खिलाफ पहले दो टेस्ट खेलने हैं। ऋषभ पंत को इस टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया ए का कप्तान बनाया गया है। चोट से उबरने के बाद ये पहली बार है, जब ऋषभ पंत क्रिकेट खेलने मैदान पर उतरे हैं। उन्होंने मैदान पर उतरते ही साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ पहले टेस्ट का टॉस जीता।

Read More: Smriti Mandhana सेमीफाइनल में रचेंगी इतिहास! ये रिकॉर्ड्स करे रहे इंतजार

'भगवान ने मुझे अच्छा करने भेजा है...', शेफाली वर्मा के पास खुद को साबित करने का आखिरी मौका, मंधाना के साथ करेंगे ओपनिंग

IPL 2026 में संजू सैमसन बनेंगे एमएस धोनी की CSK के कप्तान? मिनी ऑक्शन से पहले आया बड़ा अपडेट