Laura Wolvaardt: विमेंस वर्ल्ड कप 2025 फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराया। क्या रहा टीम इंडिया का टर्निंग पॉइंट?
जानते हैं हम कहां मैच जीते? विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल में ये था मैच का टर्निंग पॉइंट, खुशी से झूम उठा था हर भारतीय
Table of Contents
Women's World Cup 2025 Final: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2025 का खिताब जीत लिया है। नवी मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराया।
फाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बनाए, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 246 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए टर्निंग पॉइंट क्या था जहां से विश्व कप की जीत पक्की हो गई? आइए आपको बताते हैं-
Laura Wolvaardt का कैच बना टर्निंग पॉइंट
साउथ अफ्रीका की टीम 41वें ओवर तक मैच में थी। इसकी वजह टीम की कप्तान लौरा वोलवर्ड (Laura Wolvaardt) थी। वह शतक लगाकर खेल रही थीं। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 42वां ओवर डाला। उन्होंने पहली ही गेंद पर साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा (Laura Wolvaardt) को आउट कर दिया।

मिड-विकेट पर उनका कैच अमनजोत कौर ने लिया। पहली बार उनके हाथ से गेंद निकल गई लेकिन अमनजोत ने हार नहीं मानी और कैच लपक लिया। इस विकेट ने साउथ अफ्रीका की हार लगभग पक्की कर दी। लौरा (Laura Wolvaardt) ने 98 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली।
View this post on Instagram
सूर्या और कपिल देव से अमनजोत के कैच की तुलना
महिला वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में अमनजोत कौर द्वारा लिया ये कैच ठीक वैसा ही है जैसा 1983 के मेंस वनडे वर्ल्ड कप में कपिल देव ने विव रिचर्ड्स का लिया था और 2024 के मेंस T20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का। कपिल के कैच से भारत ने मेंस वनडे वर्ल्ड कप में अपने खिताबी जीत के इंतजार को खत्म किया था।
3. In 2024 T20 World Cup Final, against South Africa, SuryaKumar Yadav tool a brilliant catch at the boundary line to dismiss David Miller. pic.twitter.com/uieKBRTqDQ
— 𝘿𝙖𝙭𝙚𝙨𝙝♟️🏏 (@daxcgm7) November 3, 2025
अमनजोत का शानदार कैच
सूर्यकुमार यादव के कैच से 11 साल से चले आ रहे ICC ट्रॉफी ना जीत पाने का भारत का इंतजार खत्म हुआ था और अब अमनजोत के कैच की बदौलत भारत की महिला क्रिकेट टीम का वनडे वर्ल्ड कप जीतने का इंतजार खत्म हुआ है।
Women's World Cup Final की 5 ऐसी तस्वीरें, जिन्हें देख आपकी आंखों से छल उठेंगे आंसू