जानते हैं हम कहां मैच जीते? विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल में ये था मैच का टर्निंग पॉइंट, खुशी से झूम उठा था हर भारतीय

Laura Wolvaardt: विमेंस वर्ल्ड कप 2025 फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराया। क्या रहा टीम इंडिया का टर्निंग पॉइंट?

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 03 Nov 2025, 02:30 PM
iconUpdated: 03 Nov 2025, 02:43 PM

Women's World Cup 2025 Final: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2025 का खिताब जीत लिया है। नवी मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराया।

फाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बनाए, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 246 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए टर्निंग पॉइंट क्या था जहां से विश्व कप की जीत पक्की हो गई? आइए आपको बताते हैं-

Laura Wolvaardt का कैच बना टर्निंग पॉइंट

साउथ अफ्रीका की टीम 41वें ओवर तक मैच में थी। इसकी वजह टीम की कप्तान लौरा वोलवर्ड (Laura Wolvaardt) थी। वह शतक लगाकर खेल रही थीं। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 42वां ओवर डाला। उन्होंने पहली ही गेंद पर साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा (Laura Wolvaardt) को आउट कर दिया।

Laura Wolvaardt Catch
Laura Wolvaardt Catch

मिड-विकेट पर उनका कैच अमनजोत कौर ने लिया। पहली बार उनके हाथ से गेंद निकल गई लेकिन अमनजोत ने हार नहीं मानी और कैच लपक लिया। इस विकेट ने साउथ अफ्रीका की हार लगभग पक्की कर दी। लौरा (Laura Wolvaardt) ने 98 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली।

सूर्या और कपिल देव से अमनजोत के कैच की तुलना

महिला वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में अमनजोत कौर द्वारा लिया ये कैच ठीक वैसा ही है जैसा 1983 के मेंस वनडे वर्ल्ड कप में कपिल देव ने विव रिचर्ड्स का लिया था और 2024 के मेंस T20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का। कपिल के कैच से भारत ने मेंस वनडे वर्ल्ड कप में अपने खिताबी जीत के इंतजार को खत्म किया था।

अमनजोत का शानदार कैच

सूर्यकुमार यादव के कैच से 11 साल से चले आ रहे ICC ट्रॉफी ना जीत पाने का भारत का इंतजार खत्म हुआ था और अब अमनजोत के कैच की बदौलत भारत की महिला क्रिकेट टीम का वनडे वर्ल्ड कप जीतने का इंतजार खत्म हुआ है।

Read More: 'रहेगा सबसे ऊपर हमारा तिरंगा...', 4 साल पहले बनाया था सॉन्ग; महिला वर्ल्ड कप जीतने के बाद किया रिवील, VIDEO

Women's World Cup Final की 5 ऐसी तस्वीरें, जिन्हें देख आपकी आंखों से छल उठेंगे आंसू

आंखे नम, चेहरा उदास... राधा यादव और जेमिमा रोड्रिग्स ने कुछ इस तरह से दिया साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों को सहारा, VIDEO