Arshdeep Singh: मैच के बाद अर्शदीप सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी का जिक्र करते हुए अपनी निराशा का भी खुलासा किया और उस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा शुरू किया जिसकी आज पूरी दुनिया दीवानी है।
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम से ड्रॉप होने के बाद बेहद निराश थे अर्शदीप सिंह, तभी कर डाला कुछ ऐसा; आज हर कोई है उस हुनर का दीवाना
Table of Contents
IND vs SA 1st T20I, Arshdeep Singh: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया पहला टी20 मुकाबला सूर्या एंड कंपनी ने 101 रनों से अपने नाम किया। इस मुकाबलें में बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों ने कहर ढाया। जिन्होंने साउथ अफ्रीका की पूरी टीम को 74 रनों पर ही ढेर कर दिया।
मैच में दूसरी गेंद पर अर्शदीप सिंह ने क्विंटन डी कॉक को पवेलियन भेजकर ये बात साफ कर दी उन्हें हल्के में लेना विरोधी टीम के लिए कितना खतरनाक हो सकता है। मैच के बाद अर्शदीप सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी का जिक्र करते हुए अपनी निराशा का भी खुलासा किया और उस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा शुरू किया जिसकी आज पूरी दुनिया दीवानी है।
Arshdeep Singh के इस हुनर की दुनिया हुई दीवानी
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए अर्शदीप सिंह ने बताया, "जब मुझे पता चला कि मैं चैंपियंस ट्रॉफी के पहले गेम में नहीं खेलूंगा, तो मैं अपने कमरे में बहुत निराश हो गया था और तभी मैंने अपना YouTube चैनल शुरू किया। ये मेरे लिए एक तरह से वरदान साबित हुआ। मैं हमेशा कुछ पॉजिटिव खोजने की कोशिश करता हूं। कभी-कभी आपको बस शुक्रगुजार होना चाहिए कि आप इस लेवल पर खेल रहे हैं। आपको अपने मौकों का इंतजार भी करना होगा, और जब आपको मौका मिले, तो पक्का करें कि आप उसका पूरा फायदा उठाएं।"
Arshdeep Singh talks about how he overcoming the tough phase:
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 9, 2025
"When I got to know that I wouldn’t be playing in the first game of the Champions Trophy, I was very bored in my room, and that’s when I started my YouTube channel. It turned out to be a blessing in disguise. (Big… pic.twitter.com/L6WVFB1egU
अर्शदीप ने चटकाए दो विकेट
आपको बता दें कि अर्शदीप सिंह ने साउथ अफ्रीका के दो मुख्य बल्लेबाजों क्विंटन डी कॉक और ट्रिस्टन स्टब्बस को आउट कर साउथ अफ्रीका को इस मुकाबले में बैकफुट पर ढकेल दिया। रही सही कसर वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और शिवम दुबे ने पूरी कर डाली।

जीत के बाद क्या बोले अर्शदीप सिंह?
अर्शदीप सिंह ने पहले ही तीन ओवरों में साउथ अफ्रीका की बैटिंग लाइनअप को झकझोर दिया। उन्होंने बताया कि उनकी प्लानिंग बस इतनी थी कि पिच से मिलने वाली मदद को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जाए और टीम को जल्द विकेट दिलाए जाए। उन्होंने कहा कि पिच पर उछाल और हल्की मूवमेंट मौजूद थी जिसका असर शुरुआत में ही दिख गया। डी कॉक और स्टब्बस को आउट कर उन्होंने भारत को मजबूत शुरुआत दिला दी। उनके अनुसार शुरू में मिली इस सफलता ने बाकी गेंदबाजों को भी ऊर्जा दी और टीम का आत्मविश्वास बढ़ा।