अपने खिलाड़ियों को IPL में खिलाना चाहते हैं वसीम अकरम! ICC से लगाई गुहार, भारत-पाक रिश्ते सुधारने की बात कही

Wasim Akram: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने उनके क्रिकेट संबंधों को बुरी तरह प्रभावित किया है। पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज और दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम ने इस मामले पर एक अहम बयान दिया है।

iconPublished: 05 Nov 2025, 08:17 PM
iconUpdated: 05 Nov 2025, 08:18 PM

Wasim Akram on India-Pakistan tension: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव का असर सिर्फ राजनीतिक मंचों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसका सीधा असर दोनों देशों के क्रिकेट संबंधों पर भी देखने को मिल रहा है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हालात और बिगड़े हैं। इसका परिणाम यह हुआ कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स के दो मुकाबलों को रद्द करना पड़ा।

वहीं, एशिया कप में भले ही भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबले खेले गए हों, लेकिन मैदान के बाहर खिलाड़ियों के बीच संबंध सामान्य नहीं दिखे। 'नो-हैंडशेक विवाद' ने तो स्थिति को और भी तनावपूर्ण कर दिया, जहां ACC प्रमुख मोहसिन नकवी को ट्रॉफी लेकर तुरंत बाहर निकलना पड़ा।

Wasim Akram का बयान

ऐसे समय में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम (Wasim Akram) ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से अपील की है कि क्रिकेट को राजनीति से दूर रखा जाए। अकरम का कहना है कि खेल का उद्देश्य देशों के बीच संबंध बेहतर करना है, न कि दूरी बढ़ाना।

Wasim Akram on India-Pakistan tension mention IPL

विस्डेन क्रिकेट को दिए इंटरव्यू में वसीम अकरम (Wasim Akram) ने कहा, "मुझे क्रिकेट में राजनीति बिल्कुल पसंद नहीं। खेल को राजनीति से अलग रखना चाहिए। लीग क्रिकेट में हर देश के खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलना चाहिए। बड़ा सोचें, साहस दिखाएं। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि ऐसा हो नहीं रहा। यहां ICC और क्रिकेट बोर्डों को आगे आना चाहिए। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि टीम या लीग का मालिक कौन है, खिलाड़ी हर देश के चुने जाएं।"

अकरम ने दिया आईपीएल का उदाहरण

वसीम अकरम (Wasim Akram) ने विशेष रूप से भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) का उदाहरण देते हुए कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेटरों को इसमें खेलने का मौका मिलना चाहिए। गौरतलब है कि आईपीएल के पहले सीजन 2008 में शोएब अख्तर, कामरान अकमल, यासिर अराफात और सोहेल तनवीर जैसे पाकिस्तानी खिलाड़ी शामिल थे। सोहेल तनवीर तो उस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।

भारत का पाकिस्तान बॉयकाट

2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के बाद, बीसीसीआई ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के आईपीएल में भाग लेने पर बैन लगा दिया था। ये बैन आज भी लागू है। इसका असर द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज पर भी पड़ा है। भारत और पाकिस्तान ने आखिरी बार 2007 में टेस्ट सीरीज खेली थी, जबकि आखिरी द्विपक्षीय वनडे सीरीज 2012-13 में आयोजित की गई थी। वर्तमान में, दोनों टीमें केवल आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंटों में ही एक-दूसरे से भिड़ती हैं।

Read More Here:

Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन

IND vs SA Final: फाइनल में ऋचा घोष का टर्बो चार्ज! 34 रनों के साथ वर्ल्ड कप में बनाया नया रिकॉर्ड

45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर

Shreyas Iyer का दर्द नहीं सह पाई सूर्यकुमार यादव की मां, लाल साड़ी पहन छठ पूजा में श्रेयस अय्यर के लिए मांगी दुआ