DPL 2025 के फाइनल में कैमरे में कैद हुआ प्राउड मोमेंट, वीरेंद्र सहवाग ने बेटे को कंधे पर थपथपाकर दी शाबाशी; VIDEO

Virender Sehwag: वीरेंद्र सहवाग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (DPL 2025) के फाइनल का है, जहां सहवाग अपने बेटे आर्यवीर के साथ एक दिल छू लेने वाला पल साझा करते नजर आए।

iconPublished: 01 Sep 2025, 04:07 PM
iconUpdated: 01 Sep 2025, 04:09 PM

Virender Sehwag Proud Moment With Son: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (DPL 2025) के फाइनल मुकाबले में भले ही वेस्ट दिल्ली लायंस ने खिताब जीत लिया हो, लेकिन मैच के बाद का एक नजारा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। यह नजारा भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और उनके बेटे आर्यवीर के बीच का था, जिसने सबका दिल जीत लिया।

बता दें कि दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला सेंट्रल दिल्ली किंग्स और वेस्ट दिल्ली लायंस के बीच खेला गया था। जिसे वेस्ट दिल्ली 6 विकेट से जीतने में कामयाब रही।

Virender Sehwag ने दी बेटे को शाबाशी

अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए फाइनल के दौरान वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) अपने बेटे के साथ स्टैंड्स में बातचीत करते और हंसते हुए दिखाई दिए। वीडियो में सहवाग ने गर्व से बेटे की पीठ थपथपाकर शाबाशी दी, जिसे देखकर फैंस भावुक हो गए। क्रिकेट प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर इस पल को “पिता और बेटे के रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक” बताया।

डेब्यू पारी में आर्यवीर ने किया था कमाल

आर्यवीर सहवाग को दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी में 9 लाख रुपये की भारी-भरकम कीमत पर खरीदा गया। उन्होंने 27 अगस्त को ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ डीपीएल में डेब्यू किया। इस मैच में आर्यवीर ने भले ही 16 गेंदों में केवल 22 रन बनाए हों, लेकिन उन्होंने ऑफ साइड पर लगातार चार चौके और लॉफ्टेड ड्राइव लगाकर खूब सुर्खियां बटोरीं।

डीपीएल 2025 फाइनल हाईलाइट

मैच की बात करें तो खिताबी जंग में पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए 20 ओवर में 173/7 रन बनाए। युगल सैनी (65) और प्रांशु विजयरन (नाबाद 50) ने सातवें विकेट के लिए 78 रनों की अहम साझेदारी निभाई। लायंस की ओर से मनन भारद्वाज और शिवांक वशिष्ठ ने दो-दो विकेट लिए, जबकि कप्तान नितीश राणा ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 16 रन देकर एक विकेट लिया।

जवाब में वेस्ट दिल्ली लायंस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआती झटके जरूर खाए, लेकिन कप्तान नितीश राणा ने कमाल की कप्तानी पारी खेली। उन्होंने नाबाद 79 रन बनाए और अपनी टीम को छह विकेट से जीत दिलाई। इस जीत के साथ वेस्ट दिल्ली लायंस ने डीपीएल 2025 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

Read More Here:

एशिया कप 2025 से पहले इन 2 खिलाड़ियों ने बढ़ाई गौतम गंभीर की टेंशन! शुभमन गिल-शिवम दुबे का कटेगा प्लेइंग XI से पत्ता?

Asia Cup 2025 से पहले लालबाग पहुंचे सूर्यकुमार यादव, वाइफ देविशा संग लिया गणपति का आशीर्वाद; VIDEO

DPL बना WWE का रिंग! मैदान पर नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच हुई भयंकर लड़ाई, VIDEO वायरल

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News