विराट के विजय हजारे ट्रॉफी खेलने की चर्चा तेज, जानिए कब किंग कोहली ने खेला था आखिरी लिस्ट-ए मैच?

Virat Kohli: बीते कुछ दिनों से विराट कोहली के विजय हजारे ट्रॉफी खेलने की संभावना जताई जा रही है। उसी क्रम में आइए जानते हैं कि आखिरी बार विराट कोहली ने कब अपना अंतिम लिस्ट ए मुकाबला खेला था।

iconPublished: 11 Aug 2025, 05:35 PM
iconUpdated: 11 Aug 2025, 05:40 PM

Virat Kohli, Vijay Hazare Trophy: विराट कोहली ने टी20 विश्वकप 2024 का खिताब जीतने के बाद टी20 क्रिकेट से सन्यास का एलान कर दिया था, वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट का फैसला कर लिया था। इसी वजह से वे अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

उन्होंने कई बार साफ किया है कि वे आईसीसी वनडे विश्वकप 2027 खेलना चाहते हैं, लेकिन बीते कुछ दिनों से इस फॉर्मेट में भी उनके भविष्य को लेकर काफी चर्चा हो रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली को विश्वकप 2027 में जगह बनाने के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेलना पड़ेगा।

कब अंतिम बार खेला था लिस्ट ए मुकाबला?

विजय हजारे ट्रॉफी को लिस्ट ए के अंतर्गत गिना जाता है। विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने करियर का अंतिम लिस्ट ए मुकाबला करीब 12 साल पहले खेला था, जब उन्होंने दिल्ली की तरफ से खेलते हुए इंडिया ब्लू का सामना किया था।

Virat Kohli origin story: A student who looked like a leader, and then became one - Sportstar

उस दौरान दिल्ली की टीम के प्लेइंग 11 में गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, उन्मुक्त चंद, रजत भाटिया, आशीष नेहरा जैसे बड़े-बड़े खिलाड़ी शामिल थे। इस प्लेइंग 11 में मौजूद सभी खिलाड़ियों ने, विराट कोहली को छोड़कर, क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

Virat Kohli के वनडे भविष्य को लेकर चर्चाएं तेज

टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद वनडे फॉर्मेट में भी विराट कोहली (Virat Kohli) के भविष्य को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। रोहित शर्मा और खुद विराट कोहली आईसीसी विश्वकप 2027 खेलना चाहते हैं, लेकिन उनकी उम्र को देखते हुए बीसीसीआई आगे बढ़ने के बारे में सोच रही है।

Virat Kohli Agr - India 2023

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका वनडे दौरा आखिरी दौरा साबित हो सकता है। अगर उन्हें आईसीसी विश्वकप 2027 में जगह बनानी है तो उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी खेलकर अपने फिटनेस और फॉर्म को साबित करना पड़ेगा।

Read more: 'कुछ बड़ा करना...' हरमनप्रीत के निशाने पर ICC वर्ल्ड कप खिताब, ट्रॉफी जीतने को बेताब टीम इंडिया

फॉर्म नहीं, फिटनेस है बड़ी समस्या... मोहम्मद शमी की वापसी के लिए BCCI ने बनाया मास्टरप्लान, खेलना होगा ये टूर्नामेंट

Follow Us Google News