Vaibhav Suryavanshi: 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले अंडर-19 दौरे के लिए मनीष ओझा के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग शुरू कर दी है।
वैभव सूर्यवंशी ने शुरू की पर्सनल ट्रेनिंग, सही हाथों में भारत का फ्चूयर; जानें किस टीम के खिलाफ एक्शन में दिखेगा युवा खिलाड़ी

Vaibhav Suryavanshi Personalised Training: भारत के अंडर-19 स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी भले ही महज 14 साल के हों, लेकिन क्रिकेट जगत उन्हें भविष्य का बड़ा सितारा मान रहा है। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन करने के बाद, उन्होंने इंग्लैंड में अंडर-19 सीरीज में भी शानदार खेल दिखाया। अब उनकी नजरें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली अंडर-19 सीरीज पर हैं।
माई खेल की रिपोर्ट के अनुसार, बाएं हाथ के इस आक्रामक बल्लेबाज को फिलहाल बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में व्यक्तिगत ट्रेनिंग मिल रही है। वैभव 10 अगस्त को एनसीए पहुंचे, जहां उनके लिए खास तकनीकी और मैच-विशेष ड्रिल तैयार की गई हैं। इस दौरान उनके साथ उनके कोच मनीष ओझा भी मौजूद हैं।
एनसीए बेंगलुरु में Vaibhav Suryavanshi ने शुरू की स्पेशल ट्रेनिंग
कोच मनीष ओझा ने बताया कि बीसीसीआई भविष्य को ध्यान में रखकर वैभव (Vaibhav Suryavanshi) जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को चुनकर तैयार कर रही है, ताकि आने वाले समय में सीनियर खिलाड़ियों की जगह भरने के लिए युवा पूरी तरह तैयार हों। यह ट्रेनिंग उसी प्रक्रिया का हिस्सा है।
एनसीए में यह अभ्यास लगभग एक हफ्ते तक चलेगा, जिसके बाद वैभव (Vaibhav Suryavanshi) टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ जुड़ेंगे। सफेद गेंद क्रिकेट में पहले ही अपनी पहचान बना चुके वैभव के लिए अब लक्ष्य लाल गेंद क्रिकेट में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन करना है। ओझा के मुताबिक, वैभव में पहली ही गेंद से आक्रमण करने की क्षमता है, जो टी20 और वनडे फॉर्मेट में उनकी ताकत है, लेकिन लंबे फॉर्मेट में वही प्रभाव कायम रखना जरूरी है।
21 सितंबर से होगी दौरे की शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 21 सितंबर से होगी, जहां भारत अंडर-19 टीम तीन वनडे और दो टेस्ट खेलेगी। भारतीय युवा खिलाड़ियों के लिए यह विदेशी दौरा आने वाले समय में काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि इससे उन्हें बाहर की परिस्थितियों में खेलने और दबाव झेलने का अनुभव मिलेगा।
Read more: 'कुछ बड़ा करना...' हरमनप्रीत के निशाने पर ICC वर्ल्ड कप खिताब, ट्रॉफी जीतने को बेताब टीम इंडिया