Travis Head: टीम इंडिया को मिली बड़ी राहत, ट्रेविस हेड बची हुई टी20 सीरीज से हुए बाहर; क्या है वजह?

Travis Head: ट्रेविस हेड से पहले तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और शॉन एबट भी इस T20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं। क्या है ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के इस तरह बीच में सीरीज छोड़ने की वजह?

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 03 Nov 2025, 04:42 PM
iconUpdated: 03 Nov 2025, 04:53 PM

Travis Head: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ T20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 सीरीज 8 नवंबर को खत्म होनी है। लेकिन, ट्रेविस हेड का सफर इसमें उससे पहले ही खत्म हो गया है।

ट्रेविस हेड (Travis Head) से पहले तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और शॉन एबट भी इस T20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं। क्या है ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के इस तरह बीच में सीरीज छोड़ने की वजह? आइए जानते हैं-

Travis Head की टी20 सीरीज से छुट्टी

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने ओपनर ट्रेविस हेड को टी20 सीरीज से छुट्टी दे दी है ताकि वह ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट ट्रॉफी शेफील्ड शील्ड में खेल सके। ऑस्ट्रेलिया ने यह कदम इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज की तैयारियां मजबूत करने के लिए उठाया है, जो 21 नवंबर को पर्थ टेस्ट मैच के साथ शुरू होगी।

कुलदीप यादव भी हुए स्क्वॉड से रिलीज

भारतीय टीम ने भी रविवार (2 नवंबर) को अपने चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को वापस भारत भेजा था। भारतीय मैनेजमेंट का भी यह कदम उठाने का मकसद ऑस्ट्रेलिया जैसा ही था, जो इसी महीने भारत के दौरे पर आ रही साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने प्रमुख स्पिनर को तरोताजा रखना चाहता है।

Kuldeep Yadav released from IND vs AUS T20 Series, BCCI announce new India’s T20I squad
Kuldeep Yadav

एशेज का शेड्यूल

एशेज सीरीज की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 21 नवंबर से हो रही है। दोनों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में होगा। जबकि दूसरा टेस्ट 4 दिसंबर से ब्रिसबेन में शुरू होगा। 17 दिसंबर से तीसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जाएगा। वहीं मेलबर्न में चौथे टेस्ट के तौर पर 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा। न्यू ईयर टेस्ट 4 जनवरी से सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा।

Travis Head
Travis Head

IND vs AUS: सीरीज में 1-1 की बराबरी

इसके साथ ही आपको बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। बीते रविवार यानी 2 नवंबर को हॉबार्ट में खेले गए मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दी। कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टिम डेविड के 74 रन के बूते 186 रन बनाए थे। जवाब में वाशिंगटन सुंदर ने 23 गेंदों में 49 न की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।

Read More: Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन

जानते हैं हम कहां मैच जीते? विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल में ये था मैच का टर्निंग पॉइंट, खुशी से झूम उठा था हर भारतीय

Women's World Cup Final की 5 ऐसी तस्वीरें, जिन्हें देख आपकी आंखों से छल उठेंगे आंसू