छावनी बना नवी मुंबई, 600 पुलिसकर्मी और हर पल सुरक्षा... इंदौर में महिला क्रिकेटर्स से छेड़छाड़ के बाद सब अलर्ट

इंदौर में महिला क्रिकेटर्स से छेड़छाड़ की घटना के बाद नवी मुंबई में महिला विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल को देखते हुए 600 पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है।

iconPublished: 27 Oct 2025, 05:21 PM
iconUpdated: 27 Oct 2025, 05:31 PM

Tight Security for the Womens World Cup in Navi Mumbai: इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की दो महिला क्रिकेटर्स से छेड़छाड़ की शर्मनाक घटना के बाद नवी मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गई है। महिला विश्व कप 2025 के दो सबसे हाई-प्रोफाइल मुकाबले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल और टूर्नामेंट का फाइनल नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाने हैं। इसको देखते हुए महाराष्ट्र पुलिस ने मैदान और टीम होटल के आसपास सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं।

दरअसल, इंदौर में ऑस्ट्रेलिया टीम जहां ठहरी थी, उसके पास एक कैफे में यह घटना घटी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी अकील खान ने दो महिला खिलाड़ियों के साथ गलत हरकत की थी। टीम मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की और महज 5 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल वह पुलिस रिमांड में है और उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

Womens World Cup: नवी मुंबई में बढ़ाई गई सुरक्षा

इंदौर की घटना के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने नवी मुंबई को सुरक्षा की दृष्टि से ‘छावनी’ बना दिया है। डीवाई पाटिल स्टेडियम और टीमों के होटल के बीच आने-जाने के दौरान खिलाड़ियों को विशेष एस्कॉर्ट प्रदान किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को पहले ही टाला जा सके।

IMG 1156

Womens World Cup: 600 सुरक्षाकर्मी तैनात, हर मूवमेंट पर नजर

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्टेडियम और आसपास के इलाकों में लगभग 600 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं, जिनमें 75 अधिकारी और बाकी पुलिस कांस्टेबल शामिल हैं। खिलाड़ियों के होटल, प्रैक्टिस वेन्यू और यात्रा मार्ग पर लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जा रही है। साथ ही, महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मियों की भी विशेष ड्यूटी लगाई गई है।

Womens World Cup: खिलाड़ियों को बिना सूचना बाहर न जाने की सलाह

अधिकारी ने यह भी कहा कि टीमों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए हैं कि वे बिना पुलिस को सूचित किए होटल से बाहर न जाएं। उन्होंने बताया, “हम शुरुआत से ही सतर्क थे, लेकिन कई बार खिलाड़ी बिना बताए बाहर चले जाते हैं। ऐसी स्थिति में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना कठिन हो जाता है। अगर वे पहले से सूचित करते हैं, तो हम उन्हें वहां भी सुरक्षा मुहैया कराएंगे।”

IMG 1157

Womens World Cup:भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल और फाइनल डीवाई पाटिल में

महिला विश्व कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की विजेता टीम 2 नवंबर को इसी मैदान पर फाइनल में भिड़ेगी। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, फाइनल तक सुरक्षा व्यवस्था में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी और खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

Read More Here:

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल

तिरंगे का अपमान, किंग कोहली को नहीं है बर्दाश्त; सिडनी ग्राउंड में फैन से हुई चूक; विराट ने किया ऐसा गेस्चर जो हो रहा VIRAL

Xavier Bartlett: कौन हैं कोहली को आउट करने वाले जेवियर बार्टलेट? एक साल पहले किया डेब्यू, विराट से 10 साल छोटे