IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। जिसके लिए शुभमन गिल एंड कंपनी 19 जुलाई को मैनचेस्टर पहुंच चुकी है।
मैनचेस्टर पहुंची टीम इंडिया, बारिश के साथ हुआ शुभमन गिल एंड कंपनी का स्वागत, चौथे टेस्ट मैच में बरसात बनेगी विलेन?

Table of Contents
IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया 23 जुलाई से मैनचेस्ट में टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेलेगी। लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया 19 जुलाई को मैनचेस्टर पहुंच गई है।
मैनचेस्टर में शुभमन गिल एंड कंपनी का बारिश ने स्वागत किया। चौथे टेस्ट से पहले मैनचेस्टर में बारिश देखकर भारतीय और इंग्लैंड के क्रिकेट फैंस का दिल कुछ बैठा सा जा रहा है। उन्हें इस बात का डर है कि कहीं बारिश चौथे टेस्ट (IND vs ENG) में विलेन न बन जाए। आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मैनचेस्टर का मौसम? आइए जानते हैं-
टीम इंडिया के लिए 'करो या मरो' मुकाबला
लॉर्ड्स टेस्ट (IND vs ENG) में हार के बाद टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से पीछे हैं। ऐसे में भारतीय टीम के लिए सीरीज का चौथा टेस्ट मुकाबला 'करो या मरो' वाला मैच होने वाला है। अगर टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल करती है तो सीरीज में बने रहने की गुजांइश है वहीं अगर भारतीय टीम अगर मैनचेस्टर टेस्ट को भी गंवा देती है तो उनके हाथ से सीरीज भी चली जाएगी।
View this post on Instagram
टीम इंडिया पहुंची मैनचेस्टर
चौथा टेस्ट (IND vs ENG) खेलने के लिए टीम इंडिया 19 जुलाई को मैनचेस्टर तो पहुंच गई पर यहां बारिश ने उनका स्वागत किया। स्टार स्पोर्ट्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखने को मिलता है कि भारतीय खिलाड़ी बारिश से बचते हुए होटल में घुस रहे हैं।

गिल एंड कंपनी के लिए आने वाले तीन दिन बेहद अहम होने वाले हैं। 20 जुलाई को टीम का प्रैक्टिस सेशन क्लोजड डोर में होगा तो वहीं 21, 22 जुलाई को मैदान पर प्रैक्टिस सेशन होगा।
View this post on Instagram
IND vs ENG: कैसा रहेगा मैनचेस्टर का मौसम?
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार 23 जुलाई को बारिश होने की संभावना 25% है। वहीं 24 जुलाई को को भी मौसम खराब रहेगा। इस दिन बारिश होने की संभावना 25% है। वहीं 25 जुलाई को बारिश 20% होनो की संभावना जताई गई है। मुकाबले के चौथे दिन यानी 26 जुलाई को भी 25% बारिश हो सकती है। 27 जुलाई को 58% बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। वेदर रिपोर्ट की मानें तो मुकाबले के पांचों दिन बारिश होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- IND-W vs ENG-W 2nd ODI Rain: दूसरे वनडे में बारिश बिगाड़ देगी टीम इंडिया का खेल, इंग्लैंड का होगा फायदा?
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच टीम इंडिया के ओपनर ने वापस लिया नाम, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
ओल्ट टैफर्ड की पिच रिपोर्ट
मैनचेस्टर के ओल्ट टैफर्ड मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। इस पिच पर यूनिफॉर्म बाउंस होती है, जिससे बल्लेबाज आसानी से शॉट खेलते हैं। हालांकि, तेज गेंदबाजों को नई गेंद के साथ स्विंग भी मिलती है।
चोट ने बढ़ाई शुभमन गिल की चिंता! मैनचेस्टर टेस्ट में जसप्रीत बुमराह का साथ नहीं देगा ये तेज गेंदबाज?