Sanju Samson: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान से हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच ने संजू सैमसन की बल्लेबाजी पोजीशन पर चुप्पी तोड़ी है।
किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे संजू सैमसन? भारतीय कोच ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले किया खुलासा

Sanju Samson batting position: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने धमाकेदार आगाज करते हुए यूएई के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की। गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने मिलकर ऐसा प्रदर्शन किया जिसने भारतीय टीम के वर्चस्व को साफ़ तौर पर दिखाया।
हालांकि, इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही संजू सैमसन की जगह को लेकर सवाल उठ रहे थे। पहले मुकाबले में उन्हें मौका तो मिला, लेकिन उनकी बल्लेबाजी पोजीशन को लेकर असमंजस बना हुआ है। अब इस पर भारतीय बल्लेबाजी कोच ने बड़ा खुलासा किया है और बताया कि संजू सैमसन किस पोजीशन पर खेलते हुए नजर आ सकते है।
कौनसे नंबर पर खेलेंगे Sanju Samson?
भारतीय बल्लेबाजी कोच ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मुकाबले से पहले संजू सैमसन (Sanju Samson) के बल्लेबाज़ी क्रम को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि संजू ने भले ही 5 या 6 नंबर पर ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की है लेकिन वे कर सकते है। वही उन्होंने ये भी कहा कि वे 3 पर भी खेल सकते है।
पीटीआई के बयान में उन्होंने कहा कि, "संजू सैमसन ने भले ही नंबर 5 या 6 पर ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वे उस पोजीशन पर खेल नहीं सकते। हर खिलाड़ी अपनी भूमिका जानता है। पिछले मैच में वे नंबर 3 पर बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि अगले मुकाबले में भी ऐसा ही होगा।"
शानदार फॉर्म में हैं Sanju Samson
संजू सैमसन (Sanju Samson) पिछले कुछ समय से बेहतरीन लय में हैं। भारत के लिए ओपनिंग करते हुए उन्होंने लगातार रन बनाए हैं। हाल ही में खेले गए केरल क्रिकेट लीग में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और अच्छी फॉर्म को जारी रखा।
14 सितंबर को पाकिस्तान से मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। एशिया कप के इतिहास में दोनों टीमों के मैच हमेशा रोमांचक रहे हैं और इस बार भी करोड़ों फैन्स की निगाहें इस महामुकाबले पर टिकी होंगी।
Read More Here:
IND vs PAK: भारत या पाकिस्तान... एशिया कप 2025 के लिए किसके पास है मजबूत गेंदबाजी दस्ता?
एशिया कप के बीच बीसीसीआई ने दी Shreyas Iyer को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी