मैनचेस्टर टेस्ट के बाद नहीं थम रहा बवाल! 'हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी' पर फूटा सुनील गावस्कर का गुस्सा, बेन स्टोक्स एंड कंपनी को सुनाई खरी-खोटी

IND vs ENG: मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच को जल्दी खत्म करने के इंग्लैंड के प्रस्ताव को भारत द्वारा ठुकराए जाने के फैसले ने क्रिकेट जगत में एक नई और तीखी बहस छेड़ दी है। अब इस मामले पर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

iconPublished: 29 Jul 2025, 12:45 PM
iconUpdated: 29 Jul 2025, 11:34 PM

Sunil Gavaskar on Ben Stokes handshake controversy: मैनचेस्टर टेस्ट में ड्रॉ के बाद 'हैंडशेक विवाद' पर हंगामा थमता नहीं दिख रहा है। इस मुद्दे पर पूर्व भारतीय कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम को कड़ी फटकार लगाई है।

गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच का नतीजा ड्रॉ रहा। मैच के आखिरी घंटे में यह ‘हैंडशेक विवाद’ सामने आया। उस समय क्रीज पर मौजूद रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर अपने शतक के बेहद करीब थे और उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया।

Sunil Gavaskar ने सुनाई खरी-खोटी

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर शेयर किए गए एक वीडियो में सुनील गावस्कर ने कहा, "मुझे इस भारतीय टीम पर गर्व है। दबाव में खेलते हुए उन्होंने जिस तरह से मुकाबले को ड्रॉ कराया, वो शानदार है।" उन्होंने आगे इंग्लैंड की रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा, "अगर स्टोक्स को इतनी जल्दी थी, तो उन्होंने 311 रन की बढ़त क्यों ली? क्या 240-250 की बढ़त काफी नहीं थी? स्टोक्स के शतक के बाद ही घोषणा कर देते तो गेंदबाजों को और वक्त मिलता।"

सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब भारत ने 600 से अधिक रन का लक्ष्य दिया था, तब इंग्लैंड के खिलाड़ी डरे हुए थे। लेकिन जब वे खुद भारत को 336 का टारगेट दे रहे थे, तब वे उम्मीद कर रहे थे कि भारत मैच छोड़ देगा।

क्या है 'हैंडशेक विवाद'?

मैनचेस्टर टेस्ट के अंतिम दिन जब भारत हार की कगार से मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा, तब ‘हैंडशेक विवाद’ सामने आया। जडेजा और सुंदर शतक के करीब थे, इसलिए उन्होंने बेन स्टोक्स के हाथ मिलाकर मैच समाप्त करने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। इससे इंग्लिश खेमे में नाराजगी दिखी और तानों का सिलसिला शुरू हुआ। बाद में दोनों बल्लेबाजों ने शतक पूरा किया और फिर हाथ मिलाकर खेल समाप्त हुआ। इस घटना ने खेल भावना को लेकर बहस छेड़ दी है।

Read More Here:

'किस सूरत से मैच...' लोकसभा में गुंजा IND vs PAK मैच का मुद्दा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने दिया बड़ा बयान

VIDEO: जडेजा के शतक के बाद हाथ मिलाने आए हैरी ब्रूक, वॉशिंगटन सुंदर ने दिया ऐसा रिएक्शन; अब हो रहा VIRAL

मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होते ही BCCI ने रातों-रात बदली इंडियन स्क्वॉड, 29 साल के इस विकेटकीपर को टीम में किया शामिल

'ICC टूर्नामेंट नहीं खेलना...' एशिया कप 2025 में IND vs PAK मुकाबले पर भड़के दिग्गज भारतीय, दिया दो टूक बयान

Follow Us Google News