Smriti Mandhana: 2 नवंबर को, भारतीय महिला टीम ने पहली बार विश्व कप जीता। पूरे भारत में जश्न का माहौल था। स्मृति मंधाना अपने बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल के साथ जीत का आनंद लेती नजर आईं।
Smriti Mandhana: वर्ल्ड चैंपियन बनने के क्रिकेट मैदान पर बॉयफ्रेंड पलाश के साथ मस्ती करती दिखीं स्मृति मंधाना, VIDEO देख फैंस हुए खुश
Smriti Mandhana and Palash Muchhal Celebration: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर को इतिहास रचते हुए पहली बार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए रोमांचक फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब जीता। ये जीत भारतीय क्रिकेट के लिए ही नहीं, खिलाड़ियों के निजी जीवन के लिए भी गर्व का पल बन गई।
सभी खिलाड़ियों ने जीत का जश्न बड़े ही जोश के साथ मनाया, लेकिन इसी बीच स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और उनके ब्वॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां वे क्यूट अंदाज में जश्न मना रहे हैं।
बॉयफ्रेंड साथ मस्ती करती दिखीं Smriti Mandhana
दरअसल, मैच के बाद सभी खिलाड़ी अपने साथियों या परिवार के साथ जश्न मनाने में बिजी थे। लेकिन एक कैमरामैन ने स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को अपने बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल के साथ मस्ती करते हुए देख लिया और उसे कैमरे में कैद कर लिया। दोनों पहले गले मिले। पलाश के पास भारतीय झंडा था, जो उन्होंने स्मृति को दिया। फिर स्मृति ने खुद को उससे ढक लिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
स्मृति और पलाश की लव स्टोरी
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और पलाश मुच्छल के रिश्ते की शुरुआत साल 2019 में बताई जाती है। दोनों काफी समय तक अपने रिश्ते को निजी रखते रहे, लेकिन पिछले साल इसे इंस्टाग्राम के जरिए सार्वजनिक किया। हाल ही में एक प्रेस इवेंट में पलाश ने इशारों में कहा कि शादी बहुत जल्द होने वाली है। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "वो बहुत जल्दी इंदौर की बहू बनने वाली हैं... बस यही हेडलाइन समझ लीजिए।"
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, दोनों की शादी की रस्में 20 नवंबर से महाराष्ट्र के सांगली में शुरू होंगी। यानी मैदान की जीत के बाद अब जिंदगी के नए अध्याय का जश्न भी शुरू होने वाला है।
कौन हैं पलाश मुच्छल?
पलाश मुच्छल एक संगीतकार और फिल्ममेकर हैं। उन्होंने अपनी बहन, मशहूर सिंगर पलक मुच्छल के साथ मिलकर कई बॉलीवुड गानों पर काम किया है। फिलहाल वे अपनी फिल्म ‘राजू बाजेवाला’ का निर्देशन कर रहे हैं, जिसमें ‘बालिका वधू’ फेम अविका गौर और ‘पंचायत’ फेम चंदन रॉय नजर आएंगे।
Read More Here:
Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन
IND vs SA Final: फाइनल में ऋचा घोष का टर्बो चार्ज! 34 रनों के साथ वर्ल्ड कप में बनाया नया रिकॉर्ड
45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर