गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच किस बात पर छिड़ी बहस? हुआ खुलासा, बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने बताई पूरी सच्चाई

5वें टेस्ट से पहले गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच तीखी बहस हुई थी। टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने इस विवाद की जानकारी साझा की थी।

iconPublished: 29 Jul 2025, 07:25 PM
iconUpdated: 29 Jul 2025, 11:34 PM

Sitanshu Kotak on Gambhir vs Curator: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां टेस्ट सीरीज़ रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला ओवल के मैदान में खेला जाना है। हालांकि, इस मुकाबले की शुरुआत से पहले ही एक बड़ा विवाद सामने आया है।

मैच से दो दिन पहले जब टीम इंडिया अभ्यास कर रही थी, तब हेड कोच गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच तीखी बहस हो गई। मैदान पर गंभीर ग्राउंड स्टाफ की ओर उंगली उठाते हुए देखे गए, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया। इस विवाद को लेकर टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

सितांशु कोटक ने दी जानकारी

भारतीय बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक (Sitanshu Kotak) ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा “जब हम पिच को देखने गए थे, तो उन्होंने एक आदमी को हमारे पास यह संदेश देने के लिए भेजा कि हमें पिच से 2.5 मीटर दूर रहना है। यह थोड़ा हैरान करने वाला था। हम उस वक्त जॉगर पहन रखे थे, तो थोड़ा अजीब भी लग रहा था।”

पिच क्यूरेटर के लगाए इल्जाम पर Sitanshu Kotak ने दिया जवाब

सितांशु कोटक (Sitanshu Kotak) ने पिच क्यूरेटर के लगाए हुए इल्जाम पर कहा “हमें पता है कि क्यूरेटर्स अपने स्क्वायर और ग्राउंड को लेकर थोड़ा ज्यादा प्रोटेक्टिव और पजेसिव होते हैं। हेड कोच को लेकर उन्होंने जो कहा, वो उनकी राय है और उस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। रबर स्पाइक्स पहनकर पिच को देखना कोई गलत बात नहीं है।”

Image

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, मामला उस वक्त का है जब टीम इंडिया अभ्यास सत्र में जुटी थी। क्यूरेटर की दखलअंदाजी से बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक और टीम मैनेजमेंट के बीच बातचीत चल ही रही थी कि गौतम गंभीर इस रवैये से असहज हो उठे। उन्होंने क्यूरेटर की बातों पर नाराजगी जताई और साफ शब्दों में कहा कि वह यह तय नहीं कर सकते कि टीम को क्या करना है। हालात तब और तनावपूर्ण हो गए जब क्यूरेटर ने गंभीर को चेतावनी दी कि वह इस मामले की शिकायत मैच रेफरी से करेंगे।

ये भी पढ़ें- 'मुझे मत बताओ...' ओवल में बवाल! 5वें टेस्ट से पहले गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच हुआ पंगा, VIDEO वायरल

ओवल टेस्ट में भारत की Playing XI को लेकर 3 बड़ा अपडेट

Follow Us Google News