Shubman Gill Press Conference: इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट से पहले शुभमन गिल ने जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। साथ ही उन्होंने रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की भूमिका पर भी बात की है।
जडेजा-सुंदर से लेकर जसप्रीत बुमराह तक, ओवल टेस्ट से पहले कप्तान शुभमन गिल की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 3 बड़ी बातें

Table of Contents
Shubman Gill Press Conference: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज अब अपने अंतिम चरण में पहुँच गई है। सीरीज का अंतिम मुकाबला केनिंग्टन ओवल के मैदान में 31 जुलाई से खेला जाएगा। भारतीय टीम इस सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है।
अंतिम मुकाबला जीतकर टीम इंडिया इस सीरीज को बराबरी पर ला सकती है। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम की प्लेइंग 11 को लेकर काफी संशय बना हुआ है। वहीं, मुकाबले से एक दिन पहले कप्तान शुभमन गिल ने प्लेइंग 11 को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
Shubman Gill ने दिया जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर अपडेट
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जसप्रीत बुमराह की प्लेइंग 11 में जगह को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि बुमराह को लेकर अंतिम फैसला कल लिया जाएगा क्योंकि पिच पर घास मौजूद है। गिल ने कहा, “हम कल फैसला लेंगे। विकेट काफी हरा दिख रहा है, देखते हैं क्या होता है।”
SHUBMAN GILL ON JASPRIT BUMRAH FOR THE OVAL TEST:
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 30, 2025
"We will take a decision tomorrow - wicket looks very green so let’s see". [Sahil Malhotra] pic.twitter.com/7p2QAhfCAi
वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा पर अपडेट
रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर लगातार भारत के लिए खेल रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों ने इस सीरीज में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है, और गेंदबाजी में भी उनका योगदान अहम रहा है। शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भारतीय टीम दो स्पेशलिस्ट स्पिनरों के साथ मैदान में उतरेगी।
स्पिन विभाग को लेकर उन्होंने कहा, “इंग्लैंड ने किसी स्पेशलिस्ट स्पिनर को नहीं चुना है। हमारे पास जडेजा और वॉशिंगटन हैं जो स्पिन विभाग संभाल लेंगे।” गिल के इस बयान से संकेत मिलता है कि दोनों खिलाड़ी अंतिम टेस्ट में भी प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे।
Shubman Gill said - "England haven’t picked a frontline spinner… we have Jadeja and Washi to do the job". (Sahil Malhotra/TOI). pic.twitter.com/sYJsVKaW4b
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 30, 2025
युवा भारतीय टीम दिखाना चाहेगी दबदबा
रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम की कमान सौंपी गई थी। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। भले ही भारत इस समय सीरीज में 1-2 से पिछड़ रहा है, लेकिन पहले और तीसरे टेस्ट में टीम के पास जीत का मौका था। अब पांचवां और अंतिम टेस्ट जीतकर भारत इस सीरीज को बराबरी पर खत्म करना चाहेगा।
ये भी पढ़ें- 'मुझे मत बताओ...' ओवल में बवाल! 5वें टेस्ट से पहले गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच हुआ पंगा, VIDEO वायरल
ओवल टेस्ट में भारत की Playing XI को लेकर 3 बड़ा अपडेट