'हमारे इमोशन्स के साथ गलत...' एशिया कप में IND vs PAK मैच पर शुभम द्विवेदी की वाइफ ने तोड़ी चुप्पी, BCCI पर उठाए सवाल

Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच हाई-वोल्टेज मैच को भले ही बीसीसीआई ने मंजूरी दे दी हो, लेकिन अब इस मैच का काफी विरोध हो रहा है। शुभम द्विवेदी (Shubham Dwivedi) की पत्नी ने भी बीसीसीआई से सवाल पूछे हैं।

iconPublished: 29 Jul 2025, 01:56 PM
iconUpdated: 29 Jul 2025, 11:34 PM

Shubham Dwivedi wife on IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी (Shubham Dwivedi) की वाइफ ऐशन्या द्विवेदी ने इस मैच को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने इसे शहीदों और उनके परिवारों की भावनाओं का मजाक बताया है।

दरअसल, एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, 2025 एशिया कप का आयोजन 5 सितंबर से होना है और भारत-पाकिस्तान मैच 14 सितंबर को होना है। बीसीसीआई ने इस मैच को मंजूरी दे दी है, जिसके कारण इस मैच को लेकर विरोध शुरू हो गया है।

Shubham Dwivedi की वाइफ ने तोड़ी चुप्पी

शुभम द्विवेदी (Shubham Dwivedi) की वाइफ ऐशन्या द्विवेदी ने न्यूज चैनल 'न्यूज-24' से बातचीत में अपनी तोड़ी चुप्पी है. उन्होंने कहा, "मैं भी ये जो भारत-पाकिस्तान का मैच है इसको बॉयकॉट करूंगी। बीसीसीआई इसको होस्ट कर रहा है, ये बहुत ज्यादा.. एक विक्टिम हैं जो हम झेल रहे हैं। 3 महीने में आप भूल गए।"

shubham dwivedi wife Ashanya Dwivedi opens up on IND vs PAK Asia Cup 2025 raised questions on BCCI

शुभम द्विवेदी (Shubham Dwivedi) की वाइफ ऐशन्या द्विवेदी ने आगे कहा, "लोग भूल जाते हैं पर मुझे नहीं पता था कि लोग इतनी जल्दी ये देश, ये नेशन, बीसीसीआई या कोई भी हमें इतनी जल्दी भूल जाएगा। 3 महीने हुए हैं और आप कैसे सहमति कर रहे हो कि भारत-पाकिस्तान का मैच करवाना है एशिया कप में। ये गलत है। ये आप हमारे इमोशन के साथ गलत कर रहे हो।"

पहलगाम में हुआ था आतंकी हमला

गौरतलब है कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में 5 आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर हमला किया था। इसके बाद भारतीय सेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने तब बताया था कि इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया गया था।

एशिया कप 2025 का क्या है फॉर्मेट?

इस बार टूर्नामेंट में दो ग्रुप बनाए गए हैं। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, ओमान और मेज़बान यूएई हैं। ग्रुप बी में बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका और हांगकांग हैं। हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर फोर में जाएंगी और फिर फाइनल खेला जाएगा। अगर भारत और पाकिस्तान अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो दोनों टीमें एक नहीं, बल्कि तीन बार आमने-सामने हो सकती हैं। ये मैच ग्रुप स्टेज के अलावा सुपर फोर और फाइनल में भी हो सकते हैं।

Read More Here:

'किस सूरत से मैच...' लोकसभा में गुंजा IND vs PAK मैच का मुद्दा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने दिया बड़ा बयान

Follow Us Google News