क्रिकेट के मैदान पर जब-जब भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होती हैं, दोनों देशों में एक अलग ही रोमांच देखने को मिलता है। इस बीच पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाड़ी शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने ऐसा बयान दिया जिसे सुनकर फैंस उनका मजाक उड़ाने लगे।
'मैं व्हीलचेयर पर...' IND vs PAK सेमीफाइनल मुकाबले से पहले शोएब मलिक ने कहा कुछ ऐसा, फैंस ने लिए मजे

Table of Contents
WCL 2025 में 31 जुलाई को भारत-पाकिस्तान की टीमें सेमीफाइनल मुकाबला खेलती दिख सकती है, लेकिन इसकी संभावना काफी कम है। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान चैंपियंस टीम के खिलाड़ी शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने एक ऐसा बयान दिया जिसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस ने उनके मजे लेने शुरू कर दिए।
पाकिस्तान चैंपियंस ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को हराते हुए WCL 2025 के सेमीफाइनल में जगह पक्की की। इस जीत के बाद से शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने बयान दिया कि वे जब तक व्हीलचेयर पर नहीं पहुंच जाते तब तक क्रिकेट खेलना चाहते हैं।

क्या बोले Shoaib Malik?
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने WCL 2025 में इंडिया चैंपियंस से होने वाले सेमीफाइनल से पहले एक बयान दिया है जो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस उनके मजे ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि,
'मैं अच्छा खाना खाता हूं, अच्छी नींद लेता हूं और अच्छे से हेल्दी भी रहता हूं। मुझे अभी भी मैदान पर वापस आने में मजा आता है और मुझे क्रिकेट से प्यार है। यही मेरी फिटनेस का राज है। मैं तब तक क्रिकेट खेलता रहूंगा, जब तक मैं व्हीलचेयर पर नहीं पहुंच जाता।'
Shoaib Malik: I will continue playing cricket until I'm in a wheelchair.#WCL #ShoaibMalik pic.twitter.com/rWNlmAEs8a
— Daniyal (@Daniyal550) July 29, 2025
सोशल मीडिया पर फैंस ने लिए मजे
शोएब मलिक (Shoaib Malik) के इस बयान के बाद से यूजर्स सोशल मीडिया पर उनके मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, मतलब हैंडीकैप टीम में भी ये प्लेयर्स की सीट खाएगा। आपको बता दें कि शोएब मलिक फिलहाल वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में पाकिस्तान चैंपियंस टीम का हिस्सा हैं।
Matlab bechare handicap team me bhi logo ki seat khaega ye
— Pc (@chitkarapuneet) July 30, 2025
i will continue cheat and marry until m in wheelchair
— Aman Deep (@AmanDeep676458) July 29, 2025
भारत-पाकिस्तान का मुकाबला रद्द
भारत और पाकिस्तान के बीच WCL 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला 31 जुलाई को तय हुआ है। इससे पहले 20 जुलाई को भी भारत चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मुकाबला होना था। लेकिन शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने इस मुकाबले से पहले अपना नाम वापस ले लिया। जिसके कारण भारत-पाकिस्तान का मुकाबला रद्द हो गया था।
IND vs PAK: अगर सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से भारत ने किया मना, किसको होगा फायदा?