‘मैं अगला टी20 विश्वकप खेलूंगा...’ भारत के इस घातक बल्लेबाज ने किया बड़ा दावा लेकिन डेब्यू भी करना है बाकी

आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए धमाल मचाने वाले खिलाड़ी ने बड़ा दावा किया है कि वे टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत के लिए खेलेंगे।

iconPublished: 11 Oct 2025, 12:42 AM
iconUpdated: 11 Oct 2025, 12:54 AM

टी20 क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज शशांक सिंह ने एक बड़ा बयान देकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पहचान बना चुके शशांक ने दावा किया है कि वे टी20 विश्वकप 2026 में भारतीय टीम की जर्सी में नजर आएंगे।

हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि शशांक (Shashank Singh) ने अभी तक भारत के लिए डेब्यू भी नहीं किया है। बावजूद इसके उनका कहना है कि उनका सपना नहीं, बल्कि विश्वास है कि वे वर्ल्ड कप में देश के लिए खेलेंगे। इसी वजह से उनका बयान अभी चर्चा का विषय बना हुआ है।

भारत के लिए खेलना चाहते है Shashank Singh

शशांक (Shashank Singh) ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में कहा, “मेरा अनुमान है कि भारत में होने वाले आगामी टी20 विश्वकप में मैं खेलूंगा और टीम के लिए मैच जिताऊंगा। मुझे नहीं पता कि ऐसा कैसे होगा, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि ऐसा जरूर होगा।” फरवरी-मार्च 2026 में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अब कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में शशांक का यह आत्मविश्वास क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Shashank Singh walks out to warm up, Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025, Qualifier 1, New Chandigarh, May 29, 2025

IPL में दिखाया था दम, अब नजर टीम इंडिया पर

29 वर्षीय शशांक सिंह (Shashank Singh) ने पिछले दो आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने कई मौकों पर टीम को मुश्किल स्थिति से निकालते हुए मैच जिताए। उनके टी20 करियर के आंकड़े भी प्रभावशाली हैं। अब तक खेले 91 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 1530 रन बनाए हैं, औसत 27.32 और स्ट्राइक रेट 145.29 का रहा है।

Shashank Singh scored quickly and creatively, Rajasthan Royals vs Punjab Kings, IPL 2025, Jaipur, May 18, 2025

फाइनल की हार अब भी सताती है

आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से करीबी मुकाबले में हार गई थी। उस हार को लेकर शशांक (Shashank Singh) आज भी भावुक हैं। उन्होंने कहा,“फाइनल के बाद के 10 से 14 दिन बेहद मुश्किल थे। कभी-कभी वो मैच याद आता है तो सोचता हूं, क्या अलग किया जा सकता था। क्रिकेट में आगे बढ़ना जरूरी होता है, लेकिन वो दर्द आसानी से नहीं जाता।”

READ MORE HERE:

IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2026 से नीलामी को लेकर साड़ी अफवाहें की खारिज; ऑक्शन से पहले दिया अपडेट

Rohit Sharma: प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा ने तोड़ी अपनी ही गाड़ी, लगाए बड़े-बड़े छक्कें; ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए है तैयार

पुलवामा में शहीद हुए जवान के बेटे को टीम इंडिया में मिली जगह, वीरेंद्र सहवाग का आया रिएक्शन