मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। टीम की कमान शार्दुल ठाकुर को सौंपी गई है, जबकि टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को स्क्वाड से बाहर रखा गया है।
सूर्यकुमार यादव टीम से बाहर, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान, शिवम दुबे निभाएंगे अहम भूमिका

भारतीय घरेलू क्रिकेट का सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) 2025-26 का आगाज 15 अक्टूबर से होने जा रहा है। इसी के साथ मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस बार टीम की कमान अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के हाथों में होगी।
वहीं, सबसे बड़ा नाम जो इस स्क्वाड से गायब है, वह है टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का। मुंबई की टीम अपना पहला मुकाबला 15 से 18 अक्टूबर तक श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेलेगी।
Ranji Trophy: सूर्या पिछले सीजन में थे टीम का हिस्सा
पिछले सीजन (Ranji Trophy) में सूर्यकुमार यादव मुंबई के रणजी स्क्वाड का अहम हिस्सा थे, लेकिन इस बार चयनकर्ताओं ने उन्हें शामिल नहीं किया है। हालांकि इस फैसले के पीछे कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि सूर्या के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में व्यस्त रहने के चलते उन्हें आराम देने का निर्णय लिया गया है।
दरअसल, सूर्यकुमार को अब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होना है, जहां भारत को 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। अगर उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की बात करें तो सूर्या ने अब तक 86 मैचों में 5758 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 42.33 का रहा है — जो उनके अनुभव और क्लास को दर्शाता है।
Ranji Trophy: शिवम दुबे की भूमिका होगी अहम
मुंबई को इस बार रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप-डी में रखा गया है, जहां उसका सामना जम्मू-कश्मीर, पुडुचेरी, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, हैदराबाद, राजस्थान और दिल्ली जैसी टीमों से होगा। टीम में ऑलराउंडर शिवम दुबे को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और उपयोगी गेंदबाजी से दुबे मुंबई के लिए मैच-वीजर साबित हो सकते हैं। उनके साथ टीम में अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे और सरफराज खान जैसे भरोसेमंद बल्लेबाज भी शामिल हैं, जो मिडिल ऑर्डर को मजबूती देंगे।
Ranji Trophy 2025-26 के लिए मुंबई की टीम:
शार्दुल ठाकुर (कप्तान), आयुष म्हात्रे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सिद्धेश लाड, अजिंक्य रहाणे, सरफराज खान, शिवम दुबे, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, तुषार देशपांडे, सिल्वेस्टर डिसूजा, इरफान उमैर, मुशीर खान, अखिल हेरवाडकर, रॉयस्टन डायस।
READ MORE HERE:
पुलवामा में शहीद हुए जवान के बेटे को टीम इंडिया में मिली जगह, वीरेंद्र सहवाग का आया रिएक्शन