SEO vs WF Dream 11 Prediction: कंगाल को भी अमीर बना सकते हैं ये खिलाड़ी, आज के मैच के लिए इस तरह चुनें ड्रीम टीम

मेजर क्रिकेट लीग 2025 का चौथा मुकाबला सिएटल ऑकर्स और गत चैंपियन वाशिंगटन फ्रीडम (SEO vs WF Dream 11 Prediction) के बीच 15 जून 2025 को ओकलैंड कॉलेजियम कैलिफोर्निया में भारतीय समय अनुसार सुबह 6:30 से शुरू होगा।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 14 Jun 2025, 09:15 PM

मेजर क्रिकेट लीग 2025 का चौथा मुकाबला सिएटल ऑकर्स और गत चैंपियन वाशिंगटन फ्रीडम (SEO vs WF Dream 11 Prediction) के बीच 15 जून 2025 को ओकलैंड कॉलेजियम कैलिफोर्निया में भारतीय समय अनुसार सुबह 6:30 से शुरू होगा। दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट में एक- एक जीत हासिल की है।

यही वजह है कि यह मुकाबला बड़ा ही रोमांचक होगा जिसमे यह कह पाना बहुत मुश्किल है कि कौन सी टीम किस पर हावी होगी। गत चैंपियन वाशिंगटन फ्रीडम इस सीजन में अपना पहला मैच खेल चुकी है जो सिएटल ऑकर्स को कड़ी टक्कर देगी।

SEO vs WF Dream 11 Prediction: पिच रिपोर्ट

SEO vs WF Dream 11 Prediction

ओकलैंड कोलिज़ीयम में टी20 मैचों के लिए पिच बल्लेबाज़ी के अनुकूल है। पहली पारी का औसत स्कोर 227 है जो उच्च स्कोरिंग सतह को दर्शाता हैं। हालाँकि, दूसरी पारी में स्कोरिंग में गिरावट देखी जाती है जहां औसत स्कोर 164 पहुंच जाता हैं। पिच धीमी होने पर लक्ष्य का पीछा करना अधिक कठिन हो जाता हैं।

स्विंग गेंदबाजों को शुरुआत में बेहतरीन मूवमेंट का आनंद मिलेगा और बल्लेबाजों को शुरुआत में सावधानी से खेलना पड़ सकता है। खेल में बाद में पिच स्पिनरों की सहायता कर सकती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए स्पिन के खिलाफ बड़े शॉट खेलना थोड़ा मुश्किल हो सकता हैं।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

सिएटल ऑकर्स और वाशिंगटन फ्रीडम (SEO vs WF Dream 11 Prediction) के बीच अभी तक कुल दो मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से दोनों ने एक-एक बार बाजी मारी हैं। ऐसे में दोनों ही टीम इस वक्त बराबरी पर नजर आ रही हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

सिएटल ऑकर्स की संभावित प्लेइंग 11

डेविड वार्नर, स्टीवन टेलर, हेनरिक क्लासेन (कप्तान), सिकंदर रजा, काईल मायर्स , गुलबदिन नायाब, हरमीत सिंह, कैमरून गैनन, ओबेद मेंकाँय, फसल हक फारूकी, वकार सलाम खेल

वाशिंगटन फ्रीडम की संभावित प्लेइंग 11

मिशेल ओवेन, रचिन रविंद्र, जैक एडवर्ड्स, एंड्रीस गौस (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स,
ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), मुख्तार अहमद, ओबस पिएनार, इयान हॉलैंड, बेन सियर्स, सौरभ नेत्रवलकर

SEO vs WF Dream 11 Prediction

ग्लेन मैक्सवेल, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर/ कप्तान), डेविड वार्नर, मिशेल ओवेन (उप कप्तान), काइल मेयर्स, रचिन रवींद्र, जैक एडवर्ड्स, सिकंदर रज़ा, फज़लहक फ़ारूक़ी, सौरभ नेत्रावलकर।

Read Also: इस दिग्गज ने जॉन सीना को जमकर कूट डाला, अब अगले हफ्ते WWE में होगा बवाल!

Follow Us Google News