Sanju Samson CSK Trade Update: संजू सैमसन के चेन्नई सुपर किंग्स में ट्रेड होकर जाने पर बड़ा अपडेट सामने आया है। तो आइए जानते हैं कि CSK की तरफ से क्या कुछ कहा गया।
IPL 2026 में संजू सैमसन बनेंगे एमएस धोनी की CSK के कप्तान? मिनी ऑक्शन से पहले आया बड़ा अपडेट
Sanju Samson CSK Trade Update: आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खेमे ने संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर बड़ा अपडेट दिया। लंबे वक्त से इस तरह की खबरें तेज हैं राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाले संजू अगले सीजन में चेन्नई का हिस्सा बन सकते हैं।
कहा जा रहा है कि सीएसके को एक ऐसे भारतीय विकेटकीपर की तलाश है, जो टीम की कमान भी संभाल सके। संजू इस रोल में बिल्कुल फिट नजर आते हैं। तो आइए जानते हैं कि संजू को खुद से जोड़ने के लिए फ्रेंचाइजी ने क्या कुछ कहा।
Sanju Samson पर CSK ने बताया सच
मनी कंट्रोल में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि चेन्नई की तरफ से इस चर्चा को खारिज कर दिया गया है कि संजू फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनेंगे। रिपोर्ट में टीम में मैनेजमेंट के हवाले से कहा गया कि फिलहाल ट्रेड या ट्रांसफर को लेकर किसी भी तरह की बात नहीं हुई है।

संजू होना चाहते हैं राजस्थान से अलग (Sanju Samson)
सबसे पहले इस तरह की खबरें तेज थीं कि संजू चाहते हैं कि राजस्थान रॉयल्स की टीम उन्हें अगले सीजन से पहले रिलीज कर दे। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि अब तक किसी भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि संजू को लेकर राजस्थान की फ्रेंचाइजी क्या फैसला करती है।

राजस्थान से संजू का पुराना नाता (Sanju Samson)
गौरतलब है कि संजू सैमसन का राजस्थान रॉयल्स से काफी पुराना नाता रहा है। वह 2013 से 2025 तक अपने करियर में सिर्फ 2 ही आईपीएल टीम का हिस्सा रहे हैं। संजू ने सिर्फ 2 साल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला है यानी वह 10 सालों से राजस्थान के साथ हैं।
अब तक संजू ने आईपीएल के 177 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 172 पारियों में बैटिंग करते हुए संजू ने 30.94 की औसत और 139.04 के स्ट्राइक रेट से 4704 रन बना लिए हैं, जिममें 3 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं हाई स्कोर 119 रनों का रहा है।
सिर पर गेंद लगने से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की मौत, फिलिप ह्यूज की आई याद; शोक में खेल जगत