IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज सैम अयूब ने एक ऐसा बचकाना बयान दिया है जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए।
IND vs PAK: एशिया कप में भिड़ंत से पहले 'याददाश्त' खो बैठा पाकिस्तान का स्टार खिलाड़ी, दिया ऐसा बयान; दुनिया हैरान!

Table of Contents
IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) का मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज सैम अयूब ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसे लेकर वो चर्चा में आ गए हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब सैम अयूब से टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर सब हक्के-बक्के रह गए। आइए जानें सैम ने ऐसा क्या कहा?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने पाक को धोया था
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी। टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मैच में महज 119 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। जिसके बाद पाकिस्तान टीम जीत के सपने देखने लगी लेकिन मैच खत्म होने तक भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 113 रन पर ही रोक दिया था और भारत ने 6 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की थी। अब जब सैम अयूब से पाकिस्तान की इस हार को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बेहद अटपटा जवाब दिया।

IND vs PAK मैच से पहले क्या बोले सैम अयूब?
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'सर, डेढ़ साल हो गया है। अगर आपने मुझसे उस समय पूछा होता, तो मैं आपको बता देता कि उस समय मुझे कैसा लगा था। क्या आपको याद है? मुझे अब याद नहीं है।' उन्होंने अपनी टीम के बारे में बात करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि पिछले तीन-चार महीनों से हमारी टीम प्रबंधन का यही संदेश है। सबसे जरूरी बात है कि अतीत से सीखें और आगे बढ़ें। हम अतीत को याद नहीं करना चाहते और न ही भविष्य पर ज्यादा ध्यान देना चाहते हैं।'
Question: How big of a challenge will it be for you to face Bumrah?
— Sheri. (@CallMeSheri1_) September 13, 2025
Saim Ayub said, "When you’re playing, every bowler is a challenge. But the biggest challenge is to win the match for the team." pic.twitter.com/jpoYmdoURh
उन्होंने आगे कहा, 'यह लोगों के लिए एक बड़ा मैच होने वाला है। एक टीम के तौर पर हम इसे इस तरह नहीं देखते। हम देखते हैं कि अगले मैच में हम दिन-ब-दिन यही प्रक्रिया अपनाते हैं। यादें मायने नहीं रखतीं। ये टूर्नामेंट सबसे ज्यादा मायने रखता है। हम सिर्फ पाकिस्तान-भारत मैच का इंतजार नहीं कर रहे हैं। हम टूर्नामेंट जीतने के लिए उत्सुक हैं।'
A wicket gifted 🎁
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 12, 2025
Oman got off to the best possible start, trapping Saim Ayub plumb in front of the sticks. ☝️#PAKvOMAN #DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/0Yf3IwQsGJ
सैम अयूब पर होगा प्रेशर
आपको बता दें कि सैम अयूब एशिया कप में ओमान के खिलाफ मुकाबले में बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। ऐसे में भारत के खिलाफ मुकाबले में इस पाकिस्तानी बल्लेबाज पर काफी प्रेशर होगा। भारत पाकिस्तान (IND vs PAK) का हाई वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को रात 8 बजे से खेला जाएगा।
Read More: जो पाकिस्तानी बल्लेबाज बुमराह को लगाने वाला था 6 छक्कें, ओमान के खिलाफ एक ही गेंद पर हुआ आउट