Rohit Sharma: प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा ने तोड़ी अपनी ही गाड़ी, लगाए बड़े-बड़े छक्कें; ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए है तैयार

Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित शर्मा शिवाजी पार्क में अभ्यास करते हुए नजर आए जिस दौरान उन्होंने एक ऐसा छक्का मारा जो उनकी गाड़ी को ही जा लगा।

iconPublished: 10 Oct 2025, 09:30 PM
iconUpdated: 10 Oct 2025, 11:34 PM

Rohit Sharma practise session in Shivaji Park: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मुंबई के शिवाजी पार्क में अभ्यास सत्र के दौरान रोहित ने ऐसी बल्लेबाजी की कि वहां मौजूद फैंस झूम उठे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी से पहले वे जमकर अभ्यास कर रहे है।

वही इस अभ्यास सत्र से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा जो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। दरअसल, नेट्स पर जब रोहित ने एक शानदार छक्का जड़ा, तो गेंद सीधा जाकर उनकी ही गाड़ी से टकरा गई। एक फैन ने मजाक में कहा “खुद की ही गाड़ी फोड़ दी हिटमैन ने!” और यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

बल्लेबाजी पर है रोहित शर्मा का फोकस

ही में वनडे टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंप दी गई है, जबकि श्रेयस अय्यर उपकप्तान बनाए गए हैं। रोहित (Rohit Sharma) अब भले ही किसी नेतृत्व भूमिका में नहीं हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के लिए उनके रुख से साफ है कि वह एक बल्लेबाज के तौर पर पूरी तैयारी में जुटे हैं। यह उनका भारत के लिए मार्च में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद पहला मुकाबला होगा।

ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर बोले Rohit Sharma

Indian cricketer Rohit Sharma stands at the batting crease in practice nets on a grassy outdoor field. He wears a black helmet with visor, black short-sleeve shirt, white batting gloves, blue leg pads, and holds a wooden cricket bat in his right hand while resting it on the ground. His stance is relaxed yet prepared, with blue trousers tucked into white shoes. Behind the net fence, a diverse crowd of men in casual shirts and pants watches attentively, some standing and others leaning forward. The scene conveys high interest in his practice session.

एक इंटरव्यू में रोहित (Rohit Sharma) ने कहा “मैं हमेशा तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर गर्व महसूस करता हूं। मुझे ऑस्ट्रेलिया में खेलना बेहद पसंद है, क्योंकि वहां की परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण होती हैं और दर्शक खेल को दिल से प्यार करते हैं।” उन्होंने आगे कहा “हम वहां कई बार जा चुके हैं और अब हमें पता है कि क्या उम्मीद करनी चाहिए। हमारी कोशिश रहेगी कि इस बार भी भारत के लिए बेहतरीन परिणाम लेकर लौटें।”

Read more: IND vs WI 2nd Test Day 1 Stumps: यशस्वी जायसवाल का जवाब नहीं, साई सुदर्शन शतक से चूके; पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 318/2

IND vs AUS ODI: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कसी कमर, प्रैक्टिस सेशन में जड़े गगनचुंबी छक्के; VIDEO वायरल

Asia Cup Trophy: ना पाकिस्तान ना भारत... इस देश में रखी है चैंपियंस ट्रॉफी, जिद पर अड़े नकवी, BCCI के सामने रखी ये शर्त