रोहित शर्मा रिटायरमेंट: टेस्ट के बाद क्या वनडे को भी कहेंगे ‘HITMAN अलविदा’? जानिए फेयरवेल मैच और रिटायरमेंट की सच्चाई

क्या वनडे से भी रोहित शर्मा ले रहे है रिटायरमेंट? जानिए टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद अब ‘हिटमैन’ के वनडे करियर का बड़ा अपडेट। पढ़े रोहित शर्मा रिटायरमेंट की A टू Z खबर।

iconPublished: 08 Jan 2026, 08:11 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा की गिनती दिग्गज बल्लेबाजों और कप्तानों में की जाती है। भारत के लिए खेलते हुए उन्होंने तमाम रिकॉर्ड बनाए हैं और भारत को ढेर सारे मुकाबले जिताए हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। यही वजह है कि रोहित शर्मा रिटायरमेंट को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं।

रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल के बाद टेस्ट क्रिकेट से भी सन्यास ले लिया था, जिसने सभी फैंस को हैरान किया था। इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा फेयरवेल मैच भी नहीं खेल पाए थे। हालांकि, वे अभी भी वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आते हैं, लेकिन इस फॉर्मेट से भी उनके रिटायरमेंट की अफवाहें सुनने को मिलती रहती हैं।

रोहित शर्मा टेस्ट रिटायरमेंट की घोषणा

रोहित शर्मा टेस्ट रिटायरमेंट की खबर फैंस को मई 2025 में मिली थी। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले सोशल मीडिया के जरिए इस फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। इसी वजह से रोहित शर्मा रिटायरमेंट न्यूज को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहे थे। रोहित शर्मा टेस्ट रिटायरमेंट के बारे में इन्स्टाग्राम पर स्टोरी डालते हुए कहा था कि वो टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले रहे हैं और इस फॉर्मेट में भारत के लिए खेलना उनके लिए हमेशा गर्व की बात रहेगी।

Rohit Sharma retires from Tests after selectors decide to remove him as captain

रोहित शर्मा वनडे रिटायरमेंट: अफवाह या सच?

टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट के बाद रोहित शर्मा वनडे रिटायरमेंट के बारे में काफी चर्चा हो रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वे वनडे से भी जल्द ही रिटायरमेंट ले लेंगे। हालांकि रोहित शर्मा ने इन सभी अफवाहों को खारिज किया है और अपनी फिटनेस पर ध्यान देते हुए सभी को करारा जवाब दिया है।

Rohit Sharma took 54 balls to reach his half-century, India vs South Africa, 3rd ODI, Visakhapatnam, December 6, 2025

वे अभी वनडे फॉर्मेट खेलते हुए नजर आते हैं जहां टेस्ट रिटायरमेंट के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेली थी। दोनों ही सीरीज में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और खूब रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने मीडिया से बातचीत में भी यह भी जाहिर किया था कि वे आईसीसी वर्ल्ड कप 2027 खेलना चाहते है। उनकी फिटनेस, फॉर्म और इच्छा को ध्यान में रखते हुए ये जाहिर होता है कि इस फॉर्मेट में उनके रिटायरमेंट की खबर अभी के लिए अफवाह ही है।

T20I से विदाई क्यों?

भारत को लंबे समय के बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जिताने के बाद रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। उन्होंने बताया था कि उन्हें संन्यास लेने का यही सही समय लगा, क्योंकि वह इस फॉर्मेट में अपना सर्वश्रेष्ठ दे चुके थे और टीम में युवा खिलाड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे थे।

T20 World Cup 2024: 'It Feels Like A Dream' - India Skipper Rohit Sharma Reflects on World Cup Triumph - myKhel

रोहित शर्मा रिटायरमेंट न्यूज़ को लेकर कहते हैं कि “मैंने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का फैसला सिर्फ इसलिए किया क्योंकि मुझे लगा कि इस फॉर्मेट में मेरा समय पूरा हो चुका है। मैंने इस फॉर्मेट को खूब एंजॉय किया, 17 साल तक खेला और अच्छा प्रदर्शन किया। वर्ल्ड कप जीतने के बाद मुझे लगा कि यही सही वक्त है आगे बढ़ने का और दूसरी जिम्मेदारियों पर ध्यान देने का। टीम इंडिया में कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जो इस फॉर्मेट में अच्छा कर सकते हैं। मुझे बस यही लगा कि अब हटने का यही सही समय है।” उनके इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट के बाद सूर्यकुमार यादव ने टीम की कमान संभाली थी।

रोहित शर्मा समेत क्रिकेट की दुनिया में रहना है अपडेट? तो सिर्फ समाचार ही काफी नहीं! IPL न्यूज़, क्रिकेट न्यूज़ और रोज़ाना के खेल समाचार के लिए Sports Yaari Hindi पर आएं। यहाँ फोटो गैलरी के जरिए देखें हर खिलाड़ी का खेल और बेहतरीन वेब स्टोरीज से पाएं फटाफट अपडेट्स।

Read more: VHT 2025-26: सरफराज खान की तूफानी पारी गई बेकार, अय्यर-सूर्या भी नहीं बचा पाए मुंबई की लाज; 1 रन से जीता पंजाब

विराट कोहली के टोटल शतक: क्या किंग कोहली तोड़ पाएंगे सचिन तेंदुलकर का 100 शतकों का रिकॉर्ड?

Bangladesh: बांग्लादेशियों ने पार की सारी हदें, MS Dhoni के कटे सिर के साथ भद्दा पोस्ट वायरल; जानिए पूरा माजरा

FAQs

Q: रोहित शर्मा संन्यास कब लेंगे?

Q: क्या रोहित शर्मा ने टेस्ट से रिटायरमेंट ले ली?

Q: रोहित शर्मा को रिटायरमेंट के बाद कितनी पेंशन मिलेगी?

Q: क्या रोहित शर्मा का टेस्ट संन्यास का व्यक्तिगत फैसला बीसीसीआई का दबाव नहीं है?

Q: क्या रोहित शर्मा 2027 का वर्ल्ड कप खेलेंगे?