Rohit Sharma: पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में नई टेस्ला कार खरीदी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हप रहा है।
‘प्रचार की जरुरत...’ पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एलोन मस्क ने दिया बड़ा बयान, जानकार हो जाएंगे हैरान

Rohit Sharma viral Video: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं—इस बार मैदान पर नहीं, बल्कि सड़कों पर अपने नए लग्जरी कार के साथ। रोहित ने हाल ही में टेस्ला की नई कार खरीदी है और जब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो खुद एलोन मस्क ने उस पर रिएक्ट कर सबको चौंका दिया।
दरअसल, एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूज़र ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का वीडियो शेयर किया था, जिसमें ‘हिटमैन’ अपनी नई टेस्ला चलाते नजर आ रहे थे। कुछ ही घंटों में ये वीडियो इंटरनेट पर छा गया। लेकिन असली सरप्राइज तब मिला जब टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने खुद इस वीडियो को रीपोस्ट करते हुए लिखा “इस कार को प्रचार की कोई जरूरत नहीं… रोहित शर्मा चला रहे हैं, बस इतना ही काफी है।”
Rohit Sharma पर ये बयान हो रहा वायरल
मस्क का ये बयान अब सोशल मीडिया पर चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है। भारतीय फैंस गर्व से झूम उठे कि दुनिया के सबसे बड़े इनोवेटर ने रोहित की तारीफ की है। कई यूज़र्स ने लिखा— “अब टेस्ला की ब्रांड वैल्यू भारत में और बढ़ जाएगी।”
38 वर्षीय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का लग्जरी कार कलेक्शन पहले से ही शानदार है। उनके पास Lamborghini Urus SE, BMW M5 और Mercedes GLS 350d जैसी महंगी गाड़ियां हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नई टेस्ला की कीमत भारत में करीब ₹60 से ₹68 लाख के बीच है। खास बात यह है कि इस कार का नंबर प्लेट उनके बच्चों समायरा (30 दिसंबर) और अहान (15 नवंबर) — की जन्मतिथियों से जुड़ा हुआ है।
विजय हजारे खेलेंगे रोहित शर्मा
उधर, क्रिकेट फ्रंट पर भी रोहित शर्मा की वापसी की चर्चा तेज है। खबरों के मुताबिक, वे और विराट कोहली दोनों ही आगामी विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में हिस्सा ले सकते हैं। बीसीसीआई लगातार सीनियर खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने पर जोर दे रहा है, ताकि उनका मैच फिटनेस बरकरार रहे।