Rohit Sharma and Virat Kohli: रोहित शर्मा और विराट कोहली के कमबैक को लेकर चर्चा तेज है। तो आइए जानते हैं कि कब दोनों दिग्गज मैदान पर नजर आ सकते हैं।
रोहित-विराट के 'कमबैक' की डेट कंफर्म, ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले इस दिन होगी वापसी!

Rohit Sharma and Virat Kohli Comeback: विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को एक बार फिर से मैदान पर देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। फैंस के मन में यह सवाल तेजी से उठ रहा है कि आखिर कब दोनों दिग्गज मैदान पर नजर आएंगे? तमाम लोग कयास लगा रहे हैं कि अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज के जरिए रोहित-कोहली की वापसी होगी।
लेकिन हम आपको बताएंगे कि कैसे ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान पर वापस नजर आ सकते हैं। दरअसल सितंबर से अक्टूबर के बीच इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच 2 टेस्ट अनाधिकारिक टेस्ट और 3 अनाधिकारिक वनडे खेले जाएंगे। इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच मुकाबले भारत की मेजबानी में होंगे।
क्यों इंडिया-ए के लिए खेलते हुए दिख सकते हैं रोहित-कोहली? (Rohit Sharma and Virat Kohli)
पहले सामने आई तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) चाहता है कि टीम इंडिया के दोनों दिग्गज विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लें, लेकिन उसके तुरंत बाद न्यूजीलैंड व्हाइट बॉल सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी। ऐसे में रोहित-कोहली उस सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं, तो उनका विजय हजारे में नजर आना मुश्किल है।

लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि BCCI दोनों को ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ वनडे सीरीज में इंडिया-ए के लिए खेलने के लिए कहे। इस लिहाज से दोनों को ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने से पहले अभ्यास का मौका मिल सकेगा। हालांकि अभी इस बात को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि रोहित-विराट इंडिया-ए के लिए खेलेंगे या नहीं। वहीं दोनों के विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेलने पर कोई ऑफीशियल अपडेट नहीं है।
इंडिया-ए बनाम ऑस्ट्रेलिया-ए वनडे सीरीज शेड्यूल
पहला अनाधिकारिक वनडे- 30 सितंबर, कानपुर
दूसरा अनाधिकारिक वनडे- 03 अक्टूबर, कानपुर
तीसरा अनाधिकारिक वनडे- 05 अक्टूबर, कानपुर
Read more: करुण नायर ने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, इंग्लैंड दौरे में हुए फ्लॉप; जानें आगे का प्लान
ICC Rankings: वेस्टइंडीज से हार के बाद वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान को भारी नुकसान, भारत टॉप पर