'मजा आएगा...' क्रिकेट ग्राउंड पर आते ही ऋषभ पंत ने क्रिकेटर्स संग की मस्ती, स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई मजेदार बातें; VIDEO

Rishabh Pant: घुटने की चोट से उबरने के बाद ऋषभ पंत ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय मुकाबले से मैदान पर जोरदार वापसी की। उनकी स्टंप माइक पर की गई मजेदार बातें और फनी कमेंट्री सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं

iconPublished: 30 Oct 2025, 06:08 PM
iconUpdated: 30 Oct 2025, 06:15 PM

Rishabh Pant stump mic video: लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मैदान पर धमाकेदार वापसी की है। घुटने की चोट से उबरने के बाद पंत ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ खेले जा रहे चार दिवसीय मुकाबले से अपने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में कदम रखा।

मैच में सबसे ज़्यादा चर्चा न सिर्फ उनकी कप्तानी की हुई बल्कि उस खास अंदाज़ की भी हुई जिसके लिए वे जाने जाते हैं और वे है स्टंप माइक पर उनके मज़ेदार कमेंट्स। मैदान में उतरते ही पंत का पुराना रंग लौट आया। वे लगातार गेंदबाज़ों से बातचीत कर रहे थे, उन्हें मोटिवेट कर रहे थे और बीच-बीच में अपने फनी स्टाइल में मज़ाकिया बातें भी कर रहे थे।

स्टंप माइक में गूंजी Rishabh Pant की ‘क्लासिक कमेंट्री’

भारत ए की कप्तानी संभाल रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पूरे जोश में दिखे। लेफ्ट आर्म स्पिनर मानव सूथार को गेंदबाज़ी करते समय उन्होंने जो सलाह दी, वह सोशल मीडिया पर छा गई। उन्होंने कहा, “ज्यादा फील्डर नहीं है बाहर में। डालता रह अपना कोई नहीं। थोड़ी देर डंडे पे डालो, कोई प्रॉब्लम नहीं। मारने दो। टेंशन मत लो। रिलैक्स होकर डाल। शाबाश। रिदम पकड़ने को देखो, आ जाएगा एक-दो ओवर में। परेशान मत हो।”

‘मज़ा आएगा...’ जब प्लान चला सफल

मानव सूथार ने पंत (Rishabh Pant) की सलाह मानी और कुछ ओवर बाद शानदार रिदम में दिखे। इस पर पंत ने मुस्कराते हुए कहा, “अरे भाई, यहीं है! 6 बॉल डालके देख ज़रा, मज़ा आएगा।” यह वाक्य सोशल मीडिया पर छा गया और वीडियो जमकर वायरल हो रही है।

Image

विकेट के पीछे भी दिखा कमाल

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सिर्फ बोलकर ही नहीं, बल्कि अपने ग्लव्स से भी प्रभाव डाला। उन्होंने अफ्रीकी बल्लेबाज़ ज़ुबैर हम्ज़ा का शानदार कैच लपका, जो अर्धशतक पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे। उस विकेट ने टीम को मैच में बढ़त दिलाई और पंत के फिटनेस और रिफ्लेक्स पर उठ रहे सवालों का जवाब भी दे दिया।

Read more: IND vs AUS: अक्षर कुमार से रश्मिका मंदाना तक, बॉलीवुड स्टार्स ने महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए दी बेस्ट विश

IND vs AUS: अक्षर कुमार से रश्मिका मंदाना तक, बॉलीवुड स्टार्स ने महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए दी बेस्ट विश

Rishabh Pant: 3 महीने बाद मैदान पर लौटे ऋषभ पंत, विराट कोहली के जर्सी नंबर 18 में दिखे; जीत से किया आगाज