Richa Ghosh: विश्वकप विजेता ऋचा घोष को मिलेगा गोल्डन बैट और बॉल, सौरव गांगुली करेंगे ईडन गार्डन्स में सम्मानित

Richa Ghosh: विश्वकप विजेता ऋचा घोष को ईडन गार्डन्स में किया जाएगा सम्मानित। सौरव गांगुली उन्हें गोल्डन बैट और बॉल भेंट करेंगे।

iconPublished: 05 Nov 2025, 11:34 PM
iconUpdated: 05 Nov 2025, 11:43 PM

Richa Ghosh to be honoured by CAB: भारतीय महिला टीम की विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋचा घोष अपने राज्य पश्चिम बंगाल लौट रही हैं, जहां उनका भव्य स्वागत होने वाला है। शनिवार, 8 नवंबर 2025 को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) उनकी शानदार उपलब्धियों का सम्मान करेगा।

यह सम्मान भारत की विश्वकप विजेता टीम में ऋचा (Richa Ghosh) के दमदार प्रदर्शन के लिए दिया जा रहा है। मात्र 21 साल की उम्र में ऋचा ने टूर्नामेंट में अपने बल्ले से कई अहम मौकों पर टीम को संभाला और भारत को इतिहास रचने में बड़ी भूमिका निभाई।

गोल्डन बैट और बॉल से होगा Richa Ghosh का सम्मान

इस खास समारोह में ऋचा घोष (Richa Ghosh) को सोने की परत चढ़ा हुआ बैट और बॉल भेंट किया जाएगा। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने इसे ऋचा के “भारतीय क्रिकेट में असाधारण योगदान” की पहचान के रूप में तैयार करवाया है।

Richa Ghosh's fifty took India past 200, India vs South Africa, Women's ODI World Cup, Visakhapatnam, October 9, 2025

यह दोनों यादगार वस्तुएं और भी खास इसलिए हैं क्योंकि इन पर सौरव गांगुली और झूलन गोस्वामी, बंगाल की दो दिग्गज क्रिकेटरों के हस्ताक्षर होंगे। यह सम्मान न सिर्फ उनके खेल के प्रति समर्पण का प्रतीक है बल्कि बंगाल क्रिकेट की विरासत को सलाम भी करता है।

सौरव गांगुली ने की तारीफ

CAB अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ऋचा (Richa Ghosh) की तारीफ करते हुए कहा, “ऋचा घोष ने जिस तरह दबाव में संयम और जुनून दिखाया है, वह काबिल-ए-तारीफ है। वह बंगाल की नई शेरनी हैं जिन्होंने दुनिया को दिखाया कि असली चैंपियन कैसा होता है।” गांगुली ने आगे कहा कि गोल्डन बैट और बॉल देकर CAB सिर्फ उन्हें सम्मानित नहीं कर रहा, बल्कि राज्य के हर युवा खिलाड़ी को यह संदेश दे रहा है कि ‘विश्व विजेता यहीं से निकलते हैं।’

Read More Here:

ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेंगे कमबैक, BCCI ने की IND vs SA टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा

Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन

IND vs SA Final: फाइनल में ऋचा घोष का टर्बो चार्ज! 34 रनों के साथ वर्ल्ड कप में बनाया नया रिकॉर्ड