‘वें भारत के रोनाल्डो और मेसी...’ पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान

Rohit-Kohli: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को भारत का रोनाल्डो और मेसी बताया। उनका बयान अभी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

iconPublished: 06 Nov 2025, 12:45 AM
iconUpdated: 06 Nov 2025, 12:52 AM

Former Pakistani captain on Rohit-Kohli: भारत के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह हैं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ, जिन्होंने दोनों की तुलना दुनिया के दो सबसे बड़े फुटबॉल सितारों, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी से की है। लतीफ का कहना है कि आने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2027 में इन दोनों में से कम से कम एक खिलाड़ी को टीम का हिस्सा जरूर होना चाहिए।

विराट और रोहित ने भले ही टेस्ट और टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो, लेकिन दोनों वनडे फॉर्मेट में भारत के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में दोनों ने शानदार वापसी करते हुए तीसरे मैच में रिकॉर्ड साझेदारी कर भारत को जीत दिलाई थी।

रशीद लातिफ का Rohit-Kohli को लेकर बड़ा बयान

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit-Kohli) दोनों ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं। आपने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे देखा होगा, इतने लंबे ब्रेक के बाद दोनों ने जिस तरह टीम को जीत दिलाई, वह काबिले तारीफ है। क्लास हमेशा रहती है, जैसे रोनाल्डो और मेसी अभी भी खेल रहे हैं। रोहित और विराट भारत के रोनाल्डो और मेसी हैं।”

An in-flow Virat Kohli and Rohit Sharma leave Adam Zampa looking away pensively, Australia vs India, 3rd ODI, Sydney, October 25, 2025

लतीफ ने आगे कहा कि वनडे एक ऐसा फॉर्मेट है जिसमें अनुभव बहुत अहम होता है। “2026 पूरा बाकी है। हमें देखना होगा कि कितने वनडे मैच होंगे और उनमें से कितने में ये दोनों (Rohit-Kohli) खेलेंगे। लेकिन सीनियर खिलाड़ियों का टीम में होना जरूरी है। अगर दोनों को शामिल करना मुश्किल हो, तो कम से कम एक को जरूर टीम में रहना चाहिए,” उन्होंने कहा।

युवा खिलाड़ियों पर भी बोले लतीफ

राशिद लतीफ ने साथ ही भारत की नई पीढ़ी के खिलाड़ियों पर भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा, “जायसवाल को मौके नहीं मिल रहे हैं, इसलिए कोई और खेल रहा है। साई सुदर्शन और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन टीम संतुलन के लिए फैसले मुश्किल हो जाते हैं। फिर भी रोहित या विराट में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में होना चाहिए।”

Rohit-Kohli का लक्ष्य: 2027 वर्ल्ड कप

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट और टी20 से संन्यास लेने के बाद अब पूरा ध्यान वनडे क्रिकेट पर लगाया है। दोनों की योजना है कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया का हिस्सा बने रहें। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ में पहले दो मैचों में फ्लॉप रहने के बाद तीसरे वनडे में दोनों ने मिलकर भारत को जीत दिलाई। रोहित ने शतक जमाया जबकि विराट ने अर्धशतक लगाते हुए क्लासिक साझेदारी की।