Priyansh Arya on Shreyas Iyer: पंजाब किंग्स की ओर से आईपीएल 2025 में डेब्यू करने वाले युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने स्पोर्ट्स यारी से एक्सक्लूसिव बातचीत में श्रेयस अय्यर की कप्तानी की जमकर तारीफ की है।
Shreyas Iyer कैसे कप्तान है? पंजाब किंग्स में श्रेयस के साथ खेल चुके प्रियांश आर्य ने SPORTS YAARI पर किया बड़ा खुलासा

Priyansh Arya on Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 में युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने पंजाब किंग्स से खेलते हुए अपना नाम बनाया था। दिल्ली प्रीमियर लीग में 6 छक्के लगाने के बाद प्रियांश आर्य को पंजाब किंग्स से खेलने का मौका मिला और उन्होंने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया।
अब प्रियांश आर्य दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 सीजन के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं। स्पोर्ट्स यारी से खास बातचीत में उन्होंने श्रेयस अय्यर की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। साथ ही उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के खिलाफ खेलने का अनुभव भी साझा किया है।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी के बारे में कही बड़ी बात
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) को पंजाब किंग्स से खेलने का मौका मिला था। उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए सभी को प्रभावित किया। आईपीएल 2025 में उन्होंने 17 मुकाबलों में 179 की स्ट्राइक रेट से 475 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी के बारे में बात करते हुए प्रियांश (Priyansh Arya) ने कहा, “श्रेयस अय्यर एक कमाल के कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में खेलना बेहद आनंददायक था क्योंकि वे हमेशा सकारात्मक रहते हैं। वो सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक हैं।”
पंजाब किंग्स खिताब से रह गई थी एक कदम दूर
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने फाइनल में जगह बनाई लेकिन खिताब जीतने से चूक गई। फाइनल मुकाबले में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
दिल्ली वारियर्स से खेलेंगे Priyansh Arya
प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) इस बार भी दिल्ली प्रीमियर लीग में दिल्ली वारियर्स से खेलते नजर आएंगे। इस सीजन की शुरुआत 1 अगस्त से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 31 अगस्त को खेला जाएगा। प्रियांश इस बार अपना पहला खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।
ये भी पढ़ें- 'मुझे मत बताओ...' ओवल में बवाल! 5वें टेस्ट से पहले गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच हुआ पंगा, VIDEO वायरल
ओवल टेस्ट में भारत की Playing XI को लेकर 3 बड़ा अपडेट