Priyansh Arya: स्पोर्ट्स यारी से खास बातचीत में प्रियांश आर्य ने अपने चार पसंदीदा बल्लेबाज़ों के नाम बताए। उन्होंने बताया कि आईपीएल के दौरान वे विरोधी टीम में होने के बावजूद उनकी बल्लेबाज़ी का लुत्फ उठाते थे।
Priyansh Arya Exclusive Interview: कौन है प्रियांश आर्य के 4 फेवरिट खिलाड़ी? जिनको खेलता देख हो जाते हैं मंत्रमुग्ध

Priyansh Arya Exclusive: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 की तैयारी में जुटे युवा बल्लेबाज़ प्रियांश आर्य एक बार फिर चर्चा में हैं। आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से धमाकेदार प्रदर्शन कर चुके प्रियांश आर्य ने स्पोर्ट्स यारी से खास बातचीत में अपनी क्रिकेट यात्रा के अनुभव साझा किए।
दिल्ली प्रीमियर लीग में 6 छक्के जड़ने के बाद उन्हें आईपीएल में मौका मिला, जिसे उन्होंने शानदार अंदाज में भुनाया। इस इंटरव्यू में प्रियांश ने जहां श्रेयस अय्यर की कप्तानी की खुलकर तारीफ की, वहीं धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के खिलाफ खेलने के अपने अनुभव को भी यादगार बताया। वही उन्होंने अपने 4 पसंदीदा बल्लेबाज भी साझा किया।
Priyansh Arya के कौन हैं पसंदीदा चार बल्लेबाज?
स्पोर्ट्स यारी के एंकर प्रियांशु नवानी ने जब प्रियांश आर्य से पूछा कि वो ऐसे कौनसे चार बल्लेबाज़ हैं जिनकी बल्लेबाज़ी को वो विरोधी टीम में रहकर भी एंजॉय कर सकते हैं, तो इसके जवाब में उन्होंने अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, वैभव सूर्यवंशी और सूर्यकुमार यादव का नाम लिया।
आईपीएल से बनाई अपनी पहचान
दिल्ली प्रीमियर लीग में छक्कों की बरसात कर सुर्खियों में आए प्रियांश आर्य को आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला। उन्होंने इस सीजन में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 475 रन बनाए और अपनी एक अलग पहचान बनाई।
दिल्ली प्रीमियर लीग में होंगी उम्मीदें
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद प्रियांश आर्य से इस बार दिल्ली प्रीमियर लीग में काफी उम्मीदें होंगी। इस सीज़न में वे दिल्ली वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे और टूर्नामेंट में अपना पहला खिताब जीतने का प्रयास करेंगे। वे इस सीजन में भी अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी को काफी ज्यादा प्रभावित कर सकते है।
ये भी पढ़ें- 'मुझे मत बताओ...' ओवल में बवाल! 5वें टेस्ट से पहले गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच हुआ पंगा, VIDEO वायरल
ओवल टेस्ट में भारत की Playing XI को लेकर 3 बड़ा अपडेट