Priyansh Arya Exclusive Interview: आईपीएल में प्रियांश आर्य और रोहित शर्मा के बीच क्या बात हुई थी? IPL सुपरस्टार ने किया खुलासा

Priyansh Arya on Rohit Sharma: युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने स्पोर्ट्स यारी से खास बातचीत में आईपीएल के दौरान रोहित शर्मा से हुई मुलाकात का अनुभव साझा किया।

iconPublished: 30 Jul 2025, 09:07 PM
iconUpdated: 30 Jul 2025, 09:14 PM

Priyansh Arya Exclusive Interview: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 की तैयारी में जुटे युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य एक बार फिर चर्चा में हैं। आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से धमाकेदार प्रदर्शन कर चुके प्रियांश आर्य ने स्पोर्ट्स यारी से खास बातचीत में अपनी क्रिकेट यात्रा के अनुभव साझा किए।

दिल्ली प्रीमियर लीग में 6 छक्के जड़ने के बाद उन्हें आईपीएल में मौका मिला, जिसे उन्होंने शानदार अंदाज में भुनाया। इस इंटरव्यू में प्रियांश ने जहां श्रेयस अय्यर की कप्तानी की खुलकर तारीफ की, वहीं धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के खिलाफ खेलने के अपने अनुभव को भी यादगार बताया। हालांकि, आईपीएल के दौरान रोहित शर्मा ने उन्हें सुझाब दिया था जिसका उन्होंने जिक्र किया।

रोहित शर्मा से मुलाकात का अनुभव साझा किया

आईपीएल 2025 के दौरान रोहित शर्मा के साथ प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) को एक फ्रेम में देखा गया था। वह लम्हा प्रियांश के लिए हमेशा यादगार रहेगा। स्पोर्ट्स यारी के एंकर प्रियांशु नवानी द्वारा जब रोहित शर्मा से मिली सलाह के बारे में पूछा गया, तो प्रियांश ने बताया, “रोहित शर्मा ने ज़्यादा कुछ नहीं कहा, बस इतना बोला कि जैसे बल्लेबाज़ी कर रहा है, वैसे ही करता रह।”

रोहित शर्मा को Priyansh Arya मानते हैं अपना आइडल

स्पोर्ट्स यारी से पिछले साल बातचीत में प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने विराट कोहली और रोहित शर्मा में से रोहित को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया था। उन्होंने कहा था कि चूंकि रोहित शर्मा भी सलामी बल्लेबाज़ हैं, इसलिए उनके साथ उनकी जोड़ी अच्छी बन सकती है। उस समय उनका यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

WhatsApp Image 2025 07 30 At 21 05 27 Eed83e17

आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से दिखाया दम

दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में एक ही पारी में 6 छक्के लगाकर प्रियांश आर्य सुर्खियों में आए थे। इसके बाद उन्हें आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला, और उन्होंने इस मौके को शानदार प्रदर्शन में बदल दिया। उन्होंने पूरे सीजन में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 475 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें- 'मुझे मत बताओ...' ओवल में बवाल! 5वें टेस्ट से पहले गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच हुआ पंगा, VIDEO वायरल

ओवल टेस्ट में भारत की Playing XI को लेकर 3 बड़ा अपडेट

Follow Us Google News