PM Modi करेंगे हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी के साथ डिनर? BCCI को मिला फॉर्मल इन्विटेशन, इस दिन दिल्ली जाएगी भारतीय टीम!

Harmanpreet Kaur: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पहली बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद, जीत का जश्न राजधानी दिल्ली तक पहुंच गया है। रिपोर्टों के अनुसार, कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में पूरी टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात करेगी।

iconPublished: 03 Nov 2025, 09:37 PM
iconUpdated: 03 Nov 2025, 11:34 PM

PM Modi Will Host India Women Team at Delhi: महिला क्रिकेट इतिहास में एक नया स्वर्णिम अध्याय जोड़ने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात करने वाली है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने पहला महिला वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीतकर देश में जश्न का माहौल बना दिया है।

भारत ने रविवार रात, 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर ये ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। भारत इससे पहले दो बार फाइनल तक पहुंचा था, लेकिन खिताब जीतने में असफल रहा था।

BCCI को मिला फॉर्मल इन्विटेशन

‘स्पोर्टस्टार’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को BCCI को प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यह निमंत्रण प्राप्त हुआ। टीम फिलहाल मुंबई में जश्न और औपचारिकता पूरी कर रही है। बताया गया है कि सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ मंगलवार शाम दिल्ली के लिए रवाना होंगे। टीम 5 नवंबर को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात के बाद खिलाड़ी अपने-अपने घर की ओर लौटेंगे।

PM Modi ने सोशल मीडिया पर दी बधाई

फाइनल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टीम इंडिया की जीत की सराहना करते हुए लिखा, "फाइनल में भारतीय टीम का प्रदर्शन कौशल और आत्मविश्वास से भरा था। पूरी टीम ने टूर्नामेंट में असाधारण टीमवर्क और जज़्बा दिखाया। यह ऐतिहासिक जीत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।"

PM Modi will Host India Women Team at Delhi after winning Women's World Cup 2025 final IND vs SA, Report says

BCCI की ओर से बड़ा इनाम

इस बीच, BCCI ने टीम के लिए 51 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है। बोर्ड सचिव देवजीत सैक्रिया ने कहा कि यह इनाम खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और चयन समिति सभी को दिया जाएगा। उन्होंने कहा, "यह जीत सिर्फ मैदान की जीत नहीं, बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट की नई शुरुआत है।"

Read More Here:

Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन

IND vs SA Final: फाइनल में ऋचा घोष का टर्बो चार्ज! 34 रनों के साथ वर्ल्ड कप में बनाया नया रिकॉर्ड

45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर

Shreyas Iyer का दर्द नहीं सह पाई सूर्यकुमार यादव की मां, लाल साड़ी पहन छठ पूजा में श्रेयस अय्यर के लिए मांगी दुआ