Mohammad Rizwan: पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान ने BBL 2025-26 में ऐसा रन आउट क्रिएट किया, जिसे देखकर आप भी हंस पड़ेंगे।
पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया में कटाई नाक, 'बचकानी' गलती से दूसरा बल्लेबाज आउट; VIDEO
Mohammad Rizwan: पाकिस्तानी क्रिकेटर खराब फील्डिंग और गलत तरीके से रन आउट होने के लिए काफी मशहूर हैं। इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग 2025-26 (BBL 2025-26) जारी है। इस में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेल रहे हैं। रिजवान ने पर्थ स्कोर्चर्स के खिलाफ खेले गए लीग के 26वें मुकाबले में ऐसी बचकानी गलती की, जिसने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया।
दरअसल रिजवान ने अपनी गलती के चक्कर में दूसरे एंड पर मौजूद टिम सीफर्ट को रन आउट करवा दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया। एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "रिजवान ने पाकिस्तान का मशहूर रन आउट BBL में भी क्रिएट कर दिया।"
वीडियो में दिखा पूरा मजरा (Mohammad Rizwan)
इस रन आउट का वीडियो बिग बैश लीग के जरिए सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि रिजवान शॉट खेलकर तुरंत भाग लेते हैं लेकिन नॉन स्ट्राइक एंड पर मौजूद सीफर्ट उन्हें रन लेने के लिए मना करते हैं। हालांकि जब तक रिजवान आधी क्रीज पर आ चुके होते हैं। इसके बाद रिजवान अपनी क्रीज पूरी कर लेते हैं और फिर टीम सीफर्ट को आउट करार दिया जाता है।
Rizwan recreated the famous PAK style run out in the BBL too #BigBash2025 pic.twitter.com/jd9Xtq2Ak3
— Cover Drive (@day6596) January 7, 2026
पाकिस्तानियों के बीच ऐसे रन आउट मशहूर (Mohammad Rizwan)
यहां गौर करने वाली बात यह रही कि रिजवान और सीफर्ट के बीच बिल्कुल भी तालमेल नहीं दिखा। अक्सर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच ऐसे रन आउट देखने को मिलते हैं, जहां क्रीज पर मौजूद दोनों ही खिलाड़ियों के बीच कोई तालमेल नहीं होता है।

रिजवान की टीम ने जीता मैच (Mohammad Rizwan)
मुकाबले में मोहम्मद रिजवान की टम यानी मेलबर्न रेनेगेड्स ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। यह एक लो स्कोरिंग मुकाबला रहा। मैच में पहले बैटिंग करते हुए पर्थ स्कॉचर्स 19.2 ओवर में 127 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए एरोन हार्डी ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 44 रन बनाए।
फिर रन चेज के लि उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 130 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। इस दौरान टीम के लिए ओलिवर पीक ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 30 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 42 रन स्कोर किए।