Pakistan Cricket Team: चैंपियंस ट्रॉफी की तरह पाकिस्तान क्रिकेट टीम 2025 वनडे वर्ल्ड कप में बिना कोई मैच जीते टूर्नामेंट से वापस अपने घर लौटी।
Pakistan Cricket Team: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वर्ल्ड कप में भी बेइज्जत हुआ पाकिस्तान, बिना कोई मैच जीते घर लौटी पाक टीम
Pakistan Cricket Team: पहले पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में बगैर कोई मुकाबला जीते टूर्नामेंट से बाहर हुई। अब 2025 वनडे वर्ल्ड कप में भी पाक टीम का यही हाल देखने को मिला, जहां वो बिना कोई मैच जीते ही बाहर हो गए। इस तरह टीम को एक बाद एक बेइज्जती का सामना करना पड़ा। दोनों ही टूर्नामेंट में पाकिस्तान को टीम इंडिया से भी हार का सामना करना पड़ा।
दरअसल इन दिनों खेले जा रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में चार सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो चुकी हैं। वहीं बाकी चार टीमें एलिमिनेट हो गई है, जिसमें पाकिस्तान भी शामिल हैं। गौर करने वाली बात यह है कि पाकिस्तान लीग स्टेज में कोई भी मुकाबला नहीं जीत सकी।
सभी टीमों के पास 7-7 लीग मैच (Pakistan Cricket Team)
बता दें कि महिला विश्व कप में सभी टीमों को 7-7 लीग मैच खेलने हैं। पाकिस्तान के सभी लीग मैच खत्म हो गए, जिसमें उन्हें किसी में भी जीत नहीं मिल सकी। हालांकि गौर करने वाली बात यह भी है कि पाकिस्तान टीम सिर्फ 4 लीग मैचों के लिए मैदान पर उतर सकी। बाकी तीन मैच बारिश के कारण रद्द हुए।

चारों लीग मैच में पाकिस्तान का प्रदर्शन (Pakistan Cricket Team)
पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले से की, जिसमें उन्हें 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद इंडिया के खिलाफ 88 रनों से, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 107 रनों से और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 150 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

सेमीफाइनल में इन 4 टीमों ने बनाई जगह
गौरतलब है कि सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और भारतीय टीम ने अपनी जगह हासिल की है। महिला विश्व कप का पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर, बुधवार को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा सेमीफाइनल अगले दिन यानी 30 अक्टूबर, गुरुवार को होगा। इसके बाद फाइनल मैच 02 नवंबर, रविवार को को खेला जाएगा।
Virat Kohli: विराट कोहली ने दिखाई चीते सी फुर्ती, पलक झपके ही लपका कैच; देखें VIDEO