PAK vs OMAN: पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 की शानदार शुरुआत, ओमान के खिलाफ 93 रनों के बड़े अंतर से दर्ज की जीत

PAK vs OMAN: पाकिस्तान ने ओमान के खिलाफ चौथे मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज करते हुए एशिया कप 2025 की शानदार शुरुआत की है।

iconPublished: 12 Sep 2025, 11:27 PM
iconUpdated: 12 Sep 2025, 11:30 PM

PAK vs OMAN, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज़ हो चुका है और इस टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान ने डेब्यू कर रही ओमान को करारी शिकस्त दी। सलमान अली अघा की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए यह मैच 93 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मजबूत स्कोर खड़ा किया और फिर गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर ओमान की बल्लेबाजी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान की टीम शुरुआत से ही दबाव में रही और अंत में उन्हें बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इस हार का असर सीधे तौर पर उनके नेट रन रेट पर भी पड़ा है।

PAK vs OMAN: पाकिस्तान ने खड़ा किया बड़ा स्कोर

इस मुकाबले (PAK vs OMAN) में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए मजबूत स्कोर खड़ा किया। मोहम्मद हैरिस ने सबसे ताबड़तोड़ पारी खेली और अर्धशतक जड़ते हुए टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। उनके अलावा फखर जमान और साहिबजादा फरहान ने भी अहम योगदान दिया।

Mohammad Haris and Sahibzada Farhan run between the wickets, Pakistan vs Oman, Men's T20 Asia Cup, Dubai, September 12, 2025

हैरिस ने 43 गेंदों पर 66 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वहीं फरहान ने 29 गेंदों पर 29 रन और फखर जमान ने सिर्फ 16 गेंदों में 23 रन जोड़े। अंत में मोहम्मद नवाज ने 19 रनों की उपयोगी पारी खेली। इन पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 160 रन बनाए।

Saim Ayub celebrates a wicket with his teammates, Pakistan vs Oman, Men's T20 Asia Cup, Dubai, September 12, 2025
PAK vs OMAN: ओमान रन चेज में हुई विफल

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की शुरुआत तो संभली हुई रही लेकिन 41 के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरने के बाद उनकी पारी पूरी तरह बिखर गई। शुरुआती झटकों के बाद ओमान लगातार विकेट गंवाती चली गई और टीम का स्कोर देखते ही देखते 51 से 61 तक पहुँचते-पहुँचते पूरी तरह ढह गया। नतीजा यह रहा कि ओमान मात्र 67 रनों पर ऑल आउट हो गई और पाकिस्तान ने यह मुकाबला 93 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया।

Read More Here:

IND vs PAK: भारत या पाकिस्तान... एशिया कप 2025 के लिए किसके पास है मजबूत गेंदबाजी दस्ता?

एशिया कप के बीच बीसीसीआई ने दी Shreyas Iyer को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी

Follow Us Google News