Blair Tickner: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में इंजरी हुई, जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर से मैदान के बाहर ले जाया गया।
LIVE मैच में न्यूजीलैंड के क्रिकेटर को लगी भयंकर चोट, स्ट्रेचर पर गया मैदान से बाहर; अधूरा रह गया सपना
Blair Tickner Injured: इन दिनों न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच वेलिंगटन में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले दिन यानी बुधवार (10 दिसंबर) को कीवी तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर (Blair Tickner) को गंभीर चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया। ब्लेयर पहले दिन न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
उन्होंने 4 विकेट चटकाए, जिसकी मदद से मेजबान न्यूजीलैंड की टीम ने मेहमान वेस्टइंडीज को 205 रन पर ऑलआउट किया। दिन के अंतिम समय में फील्डिंग के वक्त ब्लेयर टिकनर को फील्डिंग के वकत कंघे पर गंभीर चोट लगी। इसके बाद वह चलने के काबिल भी नहीं थे और उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया।
लंबे वक्त बाद हुई थी वापसी (Blair Tickner)
बता दें कि ब्लेयर टिकनर की करीब 2 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी हुई थी। मैट हेनरी और नाथन स्मिथ के चोटिल होने के कारण उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिला था। लेकिन उनके लिए वापसी कुछ खास नहीं रही। फिलहाल उन्हें जांच के लिए ले जाया गया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह मुकाबले के बाकी दिन मैदान पर उतर पाते हैं या नहीं।

निजी जिंदगी में मुश्किल वक्त (Blair Tickner)
ब्लेयर अपनी निजी जिंदगी में मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं। 2023 में टेस्ट डेब्यू से पहले उनके पिता का घर साइक्लोन में तबाह हो गया था। इसके बाद 2024 में उनकी वाइफ को एक तरह का ब्लड कैंसर हुआ। इस तरह वह अपनी निजी जिंदगी में कठिन समय का सामना कर रहे हैं।

पहले दिन का खेल
मुकाबले के पहले दिन न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले गेंदबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 205 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद दिन समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने बगैर कोई विकेट गंवाए 24 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं। अब न्यूजीलैंड 181 रनों से पीछे है।