Mohammed Shami: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन फॉर्म में होने के बावजूद मोहम्मद शमी को फिर मौका नहीं मिला हैं।
Mohammed Shami: रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद भी मोहम्मद शमी के साथ हुई नाइंसाफी, साउथ अफ्रीका के खिलाफ नहीं मिला मौका
Mohammed Shami again ignored by BCCI: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां सीरीज समाप्त होने के बाद दक्षिण अफ्रीका टीम टेस्ट और वनडे सीरीज खेलने भारत आने वाली है। इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से होगी, और पहला मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा।
बीसीसीआई ने आज इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड घोषित कर दिया है, जिसमें ऋषभ पंत की टीम में शानदार वापसी हुई है। शुभमन गिल को टीम की कप्तानी सौंपी गई है, वहीं इस बार भी रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बावजूद मोहम्मद शमी को मौका नहीं मिला है।
Mohammed Shami को फिर नहीं मिला मौका
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस समय रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वे लगातार विकेट झटक रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। चोट के बाद उन्होंने हाल ही में घरेलू क्रिकेट के जरिए वापसी की थी, पर चयनकर्ताओं ने एक बार फिर उन पर भरोसा नहीं जताया।

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से हैं बाहर
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने भारतीय टीम के लिए आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला था, जिसमें उन्होंने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद वे चोटिल हो गए थे और लंबे रिहैब के बाद मैदान पर लौटे। हालांकि, उनकी वापसी के बाद से फिटनेस को लेकर लगातार सवाल और चर्चाएं बनी हुई हैं, जिसके चलते चयनकर्ताओं ने अभी उन्हें पूरी तरह टीम में शामिल करने से परहेज़ किया है।
अजित अगरकर और मोहम्मद शमी के बीच खिंचतान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान करते समय जब चयन समिति के प्रमुख अजित अगरकर से मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा था कि बोर्ड के पास शमी की फिटनेस को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।

इस बयान के बाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने सोशल मीडिया पर अप्रत्यक्ष रूप से जवाब देते हुए कहा था कि अगर वे फिट नहीं होते, तो रणजी ट्रॉफी में लगातार गेंदबाजी कैसे कर रहे होते? इस बयान के बाद से चयन समिति और शमी के बीच खिंचतान की खबरें सामने आने लगीं।
Read More Here:
Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन
IND vs SA Final: फाइनल में ऋचा घोष का टर्बो चार्ज! 34 रनों के साथ वर्ल्ड कप में बनाया नया रिकॉर्ड
45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर