MI vs RCB, WPL 2026 Live Streaming: मुंबई-आरसीबी में होगी कांटे की टक्कर, कब और कहां लाइव देख सकेंगे मुकाबला?

MI vs RCB, WPL 2026 Live Streaming: विमेंस प्रीमियर लीग के आगाज के साथ ये जानते हैं कि मुंबई इंडियंस और आरसीबी मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां होगी?

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 09 Jan 2026, 01:53 PM
iconUpdated: 09 Jan 2026, 02:03 PM

MI vs RCB, WPL 2026 Live Streaming: महिला क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है, क्योंकि विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का आगाज धमाकेदार मुकाबले के साथ होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा।

डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस इस सीजन अपने खिताब की रक्षा के इरादे से मैदान में उतरेगी। वहीं दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान स्मृति मंधाना के हाथों में होगी। दोनों टीमें स्टार खिलाड़ियों से सजी हैं और सीजन की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगी। विमेंस प्रीमियर लीग के आगाज के साथ ये जानते हैं कि मुंबई इंडियंस और आरसीबी मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां होगी?

  • आरसीबी और एमआई (MI vs RCB) के बीच पहला मुकाबला 9 जनवरी यानी आज शुक्रवार को नवी मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में आयोजित होगा।
  • मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (MI vs RCB) के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। वहीं, टॉस शाम 7:00 बजे किया जाएगा।
  • इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा।
  • वहीं, जो दर्शक मोबाइल या लैपटॉप पर मैच देखना चाहते हैं, वे JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं।

MI vs RCB: मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI

हेली मैथ्यूज, नताली साइवर ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, अमेलिया केर, जी कमलिनी (विकेटकीपर), शबनम इस्माइल, साइका इश्काक़, सजीवन सजाना, संस्कृति गुप्ता, पूनम खेमनार

MI vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग XI

स्मृति मंधाना (कप्तान), नादिन डी क्लार्क, श्रेयंका पाटिल, पूजा वस्त्राकर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अरुंधती रेड्डी, राधा यादव, जॉर्जिया वोल, लॉरेन बेल, गौतमी नाइक, लिन्से स्मिथ

Read More: MI vs RCB: डब्लूपीएल का पहला मुकाबला, डीवाई पाटिल में खेला जाएगा मैच; कैसा है मौसम का हाल?

'मैं कप्तान ही बोलूंगा...' जय शाह ने सबके सामने बांधे रोहित शर्मा की तारीफों के पुल, VIDEO में देखें हिटमैन का रिएक्शन

BCB ने ICC को भेजा दूसरा लेटर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 के वेन्यू को श्रीलंका शिफ्ट करने की लगा रहा गुहार