एक समय ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के थे सूत्रधार लेकिन अब प्लेइंग 11 में जगह बनाने के लिए किसी भी पोजीशन में खेलने को तैयार

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के जो कुछ महीने पहले थे प्रमुख खिलाड़ी, अब टीम के प्लेइंग 11 में जगह बनाने के लिए किसी भी पोजीशन पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं।

iconPublished: 11 Aug 2025, 09:51 PM

Marnus Labuschagne Comeback: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस वक़्त साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, इस टेस्ट सीरीज में मार्नस लाबुशेन को ड्रॉप कर दिया गया था।

मार्नस लाबुशेन को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ओपनिंग करने का मौका मिला था, वहीं वेस्ट इंडीज दौरे से पहले उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया। उनका हालिया फॉर्म निराशाजनक रहा, जिसकी वजह से यह फैसला लिया गया। लेकिन अब उन्होंने प्लेइंग-11 में वापसी के लिए किसी भी पोजीशन पर बल्लेबाजी करने का मन बना लिया है।

Marnus Labuschagne का बड़ा फैसला

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) इस समय घरेलू क्रिकेट खेलकर वापसी की तैयारी में जुटे हैं। इसी दौरान उन्होंने बताया कि नंबर तीन उनका पसंदीदा स्थान है, लेकिन टीम में वापसी के लिए वे पारी की शुरुआत करने के लिए भी तैयार हैं।

Marnus Labuschagne's run of low scores in Tests continued, Australia vs South Africa, World Test Championship final, 1st day, Lord's, June 11, 2025

इस मामले में उन्होंने कहा "अगर आप मुझसे पूछते कि मैं कहां बल्लेबाजी करना पसंद करता हूं, तो जाहिर है कि मैंने अपने पूरे करियर में नंबर तीन पर बल्लेबाजी की है। मैंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ओपनिंग की थी और मुझे लगा कि मैंने अच्छा खेला। मैं पारी की शुरुआत करने में खुश हूं, अगर टीम में जगह बनाने के लिए ओपनिंग करनी पड़ी तो मुझे इसमें कोई दिक्कत नहीं है।”

Marnus Labuschagne trains ahead of the WTC final, Beckenham, June 6, 2025

एशेज पर नजर

ऑस्ट्रेलिया अब इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर पर एशेज सीरीज खेलेगा। इस सीरीज से पहले स्टीव स्मिथ भी मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) की वापसी का समर्थन कर चुके हैं। इस समय मर्नस घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और अगर वे फॉर्म में लौटते हैं तो उनकी वापसी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ा फायदा साबित हो सकती है।

Read more: 'रोहित शर्मा तेरेको इतना मारेगा ना...', युवराज सिंह ने हिटमैन की नकल उतारने वाले कॉन्टेंट क्रिएटर को दी वॉर्निंग! देखें VIDEO

रजत पाटीदार का नंबर चलाने वाले शख्स की विराट कोहली से क्या हुई बात?

Follow Us Google News