Prince Yadav Exclusive Interview With Sports Yaari: लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज प्रिंस यादव ने SPORTS YAARI से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने ऋषभ पंत की कप्तानी पर बड़ा और दिल जीतने वाला बयान दिया।
Prince Yadav Exclusive Interview: कैसे कप्तान हैं ऋषभ पंत? प्रिंस यादव ने SPORTS YAARI को दिया दिल जीतने वाला बयान

Prince Yadav Exclusive Interview With Sports Yaari: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए आईपीएल 2025 में खेलने वाले तेज गेंदबाज प्रिंस यादव (Prince Yadav) ने SPORTS YAARI से खास बातचीत की। लखनऊ के पेसर ने फ्रेंचाइजी के कप्तान ऋषभ पंत की कप्तानी को लेकर बात की। इसके अलावा प्रिंस ने सीजन में अपना #CHOOSEBOLD मोमेंट भी बताया।
वहीं प्रिंस ने बताया कि अगर लखनऊ उन्हें नहीं चुनती, तो वह किस टीम के लिए खेलना पसंद करेंगे? बाकी लखनऊ के पेसर ने रोहित शर्मा के सामने गेंदबाजी करने का अपना अनुभव साझा किया। वहीं विराट कोहली के साथ इंटरेक्शन पर भी बात की। प्रिंस ने दिल्ली प्रीमियर लीग को लेकर भी बात की, जिसमें वह न्यू दिल्ली टाइगर का हिस्सा हैं।
कैसे कप्तान हैं ऋषभ पंत?
प्रिंस यादव ने हमारे साथ बात करते हुए कहा, "कप्तान के रूप में ऋषभ पंत बहुत पोलाइट (विनम्र) लगे मुझे। हम टीम में न्यू थे, तो उन्होंने हमारे ऊपर कोई बोझ नहीं आने दिया, जिससे हम अपने प्लान से थोड़ा भी इधर-उधर हों। पूरा सपोर्ट किया। बहुत सपोर्टिव हैं।" आगे पंत के गुस्से पर सवाल को लेकर प्रिंस ने कहा, "हमारे ऊपर उन्होंने कभी गुस्सा नहीं दिखाया।"
Calm From The Outside, Fire From Within 🔥 | Rishabh Pant – A Captain Who Leads With Heart 💙"
— Sports Yaari (@YaariSports) July 29, 2025
Sports Yaari World Exclusive ❤️@RishabhPant17 #Rishabhpant𓃵 #PrinceYadav #Sportsyaari pic.twitter.com/5xOUmQY2zD
अगर लखनऊ नहीं, तो किस टीम से खेलेना पसंद करेंगे Prince Yadav?
इस सवाल का जवाब देते हुए प्रिंस ने कहा, "लखनऊ ने मुझे इस साल चुना था, तो उसी के साथ जुड़ा रहना चाहूंगा। लेकिन फिर जो भी फ्रेंचाइजी मेरे लिए जाएगी तो मैं उसके लिए बेस्ट करने को देखूंगा।"
IPL में प्रिंस यादव का #CHOOSEBOLD मोमेंट
CHOOSE BOLD मोमेंट पर बात करते हुए प्रिंस यादव ने कहा, "मैंने ट्रेविस हेड को आउट किया। इसके अलावा मैं जिस मैच में अपनी टीम के लिए अच्छा कर पाया, मेरे लिए सबसे बेस्ट मोमेंट था।"

रोहित शर्मा के सामने बॉलिंग करने का अनुभव?
इस पर प्रिंस यादव ने कहा, "अनुभवी हैं (रोहित शर्मा), टीम इंडिया के कप्तान रहे हैं। मेरा अनुभव अच्छा रहा।"
विराट कोहली से इंटरेक्शन?
विराट कोहली से इंटरेक्शन के सवाल का जवाब देते हुए प्रिंस यादव ने कहा, "कुछ खास इंटरेक्शन नहीं हुआ, बस इकाना में अभ्यास के दौरान भइया (विराट कोहली) से हाय-हेल्लो हुई थी।"
न्यू दिल्ली टाइगर्स पर क्या बोले प्रिंस यादव
दिल्ली प्रीमियर लीग में न्यू दिल्ली टाइगर्स का हिस्सा होने वाले प्रिंस यादव ने कहा, "हमारे प्रैक्टिस सेशन बहुत अच्छे चल रहे हैं। हमारे मैनेजमेंट का जो कोर ग्रुप है, उन्होंने बहुत अच्छी सर्विस प्रोवाइड की है। वो हमें अच्छी फैसेलिटी दे रहे हैं।
पांचवें टेस्ट से पहले भारतीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड छोड़ घर जाने का किया फैसला, क्या है बड़ी वजह?
Jofra Archer: इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर भारत के खिलाफ नहीं खेलेंगे 5वां टेस्ट? यहां जानें ताजा अपडेट