Lalit Modi: एक बार फिर वह सुर्खियों में हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने एस. श्रीसंत और हरभजन सिंह का स्लैपगेट वीडियो जारी किया था। अब उन्होंने युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के 6 छक्कों पर सनसनीखेज खुलासा किया है।
'मेरी पोर्शे कहां है...' युवराज सिंह ने 6 छक्कों के बाद लालित मोदी से मांगी कार! IPL फाउंडर ने खोला टी20 वर्ल्ड कप 2007 का राज

Lalit Modi on Yuvraj Singh 6 Sixes: युवराज सिंह के छह छक्के आज भी याद किए जाते हैं। उन्होंने ये छक्के टी20 वर्ल्ड कप 2007 में लगाए थे। अब इन लगातार छह छक्कों से जुड़ा एक नया किस्सा सामने आया है। जिसे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फाउंडर ललित मोदी ने शेयर किया है। जो अब चर्चा में आ गया है।
ललित मोदी ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2007 से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है। यह वाकया युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के छक्कों और पोर्शे कार से जुड़ा है। आपको बता दें कि युवराज ने इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में लगातार छह छक्के लगाकर इतिहास रच दिया था।
ललित मोदी का बयान
ललित मोदी ने एक पॉडकास्ट पर बातचीत में खुलासा किया कि टी20 वर्ल्ड कप 2007 शुरू होने से पहले वह भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में गए थे और खिलाड़ियों से एक अनोखा वादा किया था। उन्होंने कहा था कि अगर कोई खिलाड़ी एक ओवर में छह छक्के लगाता है या छह विकेट झटकता है, तो उसे उनकी तरफ से एक पोर्श कार इनाम में मिलेगी।

युवराज सिंह ने मांगी पोर्शे?
कुछ दिनों बाद, युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में लगातार छह छक्के लगाकर यह चुनौती पूरी की। उस यादगार पल को याद करते हुए मोदी ने कहा, "बाउंड्री पर खड़े युवराज ने अपने बल्ले से मेरी ओर इशारा किया और दौड़ते हुए आए और कहा, 'मुझे मेरी पोर्श चाहिए।' तब मैंने मजाक में कहा, 'पहले मुझे बल्ला दो।'"
Lalit Modi said, "before the 2007 T20 World Cup, I told everyone that whoever will hit 6 sixes or take 6 wickets in an over will receive a Porsche. Yuvraj Singh after those 6 sixes came towards me and said, 'where's my Porsche?' I said give me your bat". (Beyond23 Podcast). pic.twitter.com/4npYmCHRoq
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 30, 2025
वर्ल्ड कप 2007 में Yuvraj Singh का प्रदर्शन
युवराज सिंह ने वर्ल्ड कप 2007 में 2 अर्धशतक लगाए थे। उन्होंने उस टूर्नामेंट में 6 मैचों में 29.60 की औसत से 148 रन बनाए थे। यह टूर्नामेंट टी20 प्रारूप का पहला विश्व कप था। टीम इंडिया इसे जीतने में सफल रही थी।
Read More Here:
DPL बना WWE का रिंग! मैदान पर नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच हुई भयंकर लड़ाई, VIDEO वायरल