‘क्यों गुस्सा कर रही है....?’ ललित मोदी ने श्रीसंथ की पत्नी द्वारा किए गए आलोचना का किया पलटवार

पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने श्रीसंथ की पत्नी भुवनेश्वरी की आलोचना का जवाब देते हुए कहा, “मुझे नहीं पता कि वह क्यों गुस्सा कर रही हैं,” और अपने द्वारा जारी किए गए “स्लैप-गेट” वीडियो का बचाव किया।

iconPublished: 31 Aug 2025, 11:58 AM
iconUpdated: 31 Aug 2025, 11:34 PM

पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी (Lalit Modi) ने हाल ही में 2008 के कुख्यात “स्लैप-गेट” विवाद का अनदेखा वीडियो जारी करने के अपने फैसले का बचाव किया है। मोदी का कहना है कि उन्होंने केवल सच कहा और उनका उद्देश्य पुराने घावों को फिर से खोलना नहीं था।

ये बयान मोदी (Lalit Modi) ने उस समय दिए जब एस श्रीसंथ की पत्नी भुवनेश्वरी ने उन्हें और पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान माइकल क्लार्क को इस पुराने विवाद को फिर से उछालने के लिए निशाना बनाया। विवाद तब फिर से गर्माया जब मोदी ने क्लार्क के पॉडकास्ट में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने पहली बार ऐसा फुटेज साझा किया जिसमें हरभजन सिंह को श्रीसंथ को हैंडशेक के दौरान बैकहैंड से थप्पड़ मारते देखा जा सकता है।

Lalit Modi ने किया अपना बचाव

मोदी (Lalit Modi) ने IANS से बातचीत में कहा, “मुझे नहीं पता कि भुवनेश्वरी क्यों गुस्सा हो रही हैं। मुझसे एक सवाल पूछा गया और मैंने सच कहा। मैं इसके बारे में कुछ नहीं कर सकता। मैं सच बोलने के लिए जाना जाता हूँ। Sree पीड़ित थे, और मैंने वही कहा। पहले किसी ने मुझसे यह सवाल नहीं पूछा था, इसलिए जब क्लार्क ने पूछा, तो मैंने जवाब दिया।”

Modi set to respond to BCCI charges | ESPNcricinfo

पॉडकास्ट में मोदी (Lalit Modi) ने बताया कि उनका निजी सिक्योरिटी कैमरा ब्रॉडकास्टर के कैमरे के बंद होने के बाद की पूरी घटना रिकॉर्ड कर रहा था। उन्होंने कहा, “जैसे ही खिलाड़ी हैंडशेक कर रहे थे, भज्जी ने Sreesanth की ओर देखा, कुछ कहा और बैकहैंड से थप्पड़ मारा। यह फुटेज यही दिखाता है। मेरे पास यह 18 सालों से है और इसे पहले कभी सार्वजनिक नहीं किया गया।”

श्रीसंथ की पत्नी को नहीं पसंद आई थी ये हरकत

हालांकि, भुवनेश्वरी ने इस फुटेज को जारी करना “घृणास्पद, निर्दयी और अमानवीय” करार दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “शर्म की बात है ललित मोदी और माइकल क्लार्क। श्नेरीसंथ और हरभजन अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं और अब दोनों पिता हैं, उनके बच्चे स्कूल जाते हैं, और फिर भी आप उन्हें पुराने घाव में वापस फेंकने की कोशिश कर रहे हैं। यह सिर्फ खिलाड़ियों को ही नहीं, उनके मासूम बच्चों को भी चोट पहुँचाता है। उन्हें सवालों और शर्म का सामना करना पड़ता है, जबकि उनकी कोई गलती नहीं है।”

Read More Here:

'अगर मैं उनकी जगह होता तो…’ आर अश्विन के रिटायरमेंट पर विश्व कप विजेता भारतीय खिलाड़ी ने जताई नाराज़गी, वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे

Follow Us Google News