अथिया शेट्टी के जन्मदिन पर केएल राहुल ने शेयर की रोमांटिक पोस्ट, पत्नी के लिए लिखा खास कैप्शन

KL Rahul: 5 नवंबर को केएल राहुल ने अपनी वाइफ अथिया शेट्टी का जन्मदिन खास अंदाज में मनाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक पोस्ट शेयर की, जो तेजी से वायरल हो रही है।

iconPublished: 05 Nov 2025, 09:53 PM
iconUpdated: 05 Nov 2025, 09:57 PM

KL Rahul on Athiya Shetty Birthday: बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने बुधवार, 5 नवंबर को अपना 33वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर उनके पति और भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक पोस्ट शेयर करके उन्हें अनोखे अंदाज में बधाई दी।

केएल राहुल के अलावा अथिया शेट्टी के पिता और अभिनेता सुनील शेट्टी तथा भाई अहान शेट्टी ने भी सोशल मीडिया पर तस्वीरें और विशेष संदेश साझा किए। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा केएल राहुल के स्पेशल पोस्ट की हो रही है।

KL Rahul ने शेयर की रोमांटिक पोस्ट

केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अथिया शेट्टी के साथ कुछ निजी पलों की तस्वीरें पोस्ट कीं। एक तस्वीर में अथिया राहुल को प्यार से गले लगाती नजर आ रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में दोनों एक साथ कैमरे की ओर मुस्कुराते दिखाई देते हैं। केएल राहुल ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "मेरी सबसे अच्छी दोस्त, वाइफी, लवर, स्ट्रेस बॉल, गूफबॉल को जन्मदिन की बधाई। हर गुजरते साल तुम्हारे प्रति मेरा प्यार और गहरा होता जाता है।"

View this post on Instagram

A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)

अथिया शेट्टी ने भी इस पोस्ट पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "आपकी शांति के लिए मैं तूफान हूं। आपसे प्यार है।" फैंस ने इस क्यूट कमेंट पर कपल को 'गोल्स' बताते हुए खूब प्यार भेजा।

केएल राहुल और अथिया शेट्टी की लव स्टोरी

केएल राहुल और अथिया शेट्टी की मुलाकात जनवरी 2019 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई और धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने अपने रिश्ते को काफी समय तक निजी रखा, लेकिन सोशल मीडिया पोस्ट और थाईलैंड ट्रिप की तस्वीरों ने खबरों को तेज कर दिया। लगभग चार साल डेट करने के बाद, 23 जनवरी 2023 को कपल ने सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में परिवार की मौजूदगी में शादी की। नवंबर 2024 में उन्होंने प्रेग्नेंसी अनाउंस की और मार्च 2025 में बेटी इवारा का जन्म हुआ।

अथिया शेट्टी का करियर

बात करें अथिया शेट्टी के करियर की तो उन्होंने 2015 में फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह ‘मुबारकां’ और ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में नजर आईं। वर्तमान में अभिनेत्री फिल्मों से दूर रहकर परिवार और निजी जीवन पर ध्यान दे रही हैं।

Read More Here:

ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेंगे कमबैक, BCCI ने की IND vs SA टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा

Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन

IND vs SA Final: फाइनल में ऋचा घोष का टर्बो चार्ज! 34 रनों के साथ वर्ल्ड कप में बनाया नया रिकॉर्ड

45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर