KKR Head Coach: आईपीएल 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ा फैसला लेते हुए अभिषेक नायर को नया हेड कोच नियुक्त किया है। चंद्रकांत पंडित का कार्यकाल खत्म हो गया है।
KKR Head Coach: आईपीएल 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभिषेक नायर को बनाया हेड कोच, चंद्रकांत पंडित का काटा पत्ता
KKR New Head Coach ahead of IPL 2026: आईपीएल का अगला सीजन शुरू होने में भले ही अभी कुछ महीने बाकी हों, लेकिन फ्रेंचाइज़ियों ने अपनी तैयारियां तेज़ कर दी हैं। इसी कड़ी में दो बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने एक बड़ा फैसला लिया है। फ्रेंचाइज़ी ने अपने कोचिंग सेटअप में बड़ा बदलाव करते हुए अभिषेक नायर को नया हेड कोच नियुक्त किया है।
तीन साल तक टीम के साथ रहे चंद्रकांत पंडित का कार्यकाल अब समाप्त हो गया है। पंडित के कार्यकाल में ही केकेआर ने 2024 में 10 साल बाद आईपीएल खिताब जीता था, जो उनके कोचिंग करियर की बड़ी उपलब्धि रही। लेकिन 2025 का सीजन टीम के लिए निराशाजनक रहा, जब अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में केकेआर अंकतालिका में आठवें स्थान पर रही। खराब प्रदर्शन के बाद फ्रेंचाइज़ी ने बदलाव का रास्ता चुना।
KKR Head Coach: अभिषेक नायर की वापसी
अभिषेक नायर के लिए यह नियुक्ति वापसी जैसी है। वे पहले भी कोलकाता नाइट राइडर्स के असिस्टेंट कोच रह चुके हैं और खिलाड़ियों के साथ उनका मजबूत रिश्ता रहा है। नायर को क्रिकेट के प्रति उनके शांत लेकिन रणनीतिक दृष्टिकोण के लिए जाना जाता है।

उन्होंने हाल ही में महिला प्रीमियर लीग (WPL) में यूपी वॉरियर्स टीम की कोचिंग की थी, जहां उन्होंने नई प्रतिभाओं को तराशने में अहम भूमिका निभाई। उनके पास घरेलू क्रिकेट का गहरा अनुभव है, और वे युवाओं के साथ काम करने के लिए मशहूर हैं।
KKR Head Coach: खिलाड़ियों के मेंटर के रूप में नायर का प्रभाव
अभिषेक नायर ने भले ही भारत के लिए केवल तीन वनडे मैच खेले हों, लेकिन बतौर कोच और मेंटर उनका प्रभाव बेहद गहरा रहा है। वे मुंबई क्रिकेट के अहम स्तंभ रहे हैं और उन्होंने कई भारतीय खिलाड़ियों जैसे दिनेश कार्तिक, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पंड्या के करियर को नई दिशा दी है। नायर भारत के सपोर्ट स्टाफ का भी हिस्सा रह चुके हैं और उन्हें आधुनिक क्रिकेट के साथ-साथ खिलाड़ियों के मानसिक विकास को लेकर भी जाना जाता है।

KKR Head Coach: रिटेंशन की चुनौती होगी पहली परीक्षा
बीसीसीआई नवंबर 2025 में सभी फ्रेंचाइज़ियों से रिटेन खिलाड़ियों की सूची मांगेगा। नायर की नियुक्ति के तुरंत बाद उनकी पहली बड़ी जिम्मेदारी यही होगी कि वे तय करें, किन खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखा जाए और किन्हें नीलामी के लिए छोड़ा जाए। फैंस की निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि नायर के नेतृत्व में केकेआर कौन-सा नया कॉम्बिनेशन अपनाता है और किन युवा चेहरों पर भरोसा जताता है।