करुण नायर ने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, इंग्लैंड दौरे में हुए फ्लॉप; जानें आगे का प्लान

Karun Nair Retirement: इंग्लैंड दौरे पर 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी के बाद करुण नायर के रिटायरमेंट की खबरें तेज हो गईं, जिस पर उन्होंने अब खुद अफवाहों का सच बताया है।

iconPublished: 11 Aug 2025, 10:36 PM
iconUpdated: 11 Aug 2025, 11:34 PM

Karun Nair Retirement: लगभग आठ साल के लंबे इंतजार के बाद करुण नायर की टीम इंडिया में वापसी हुई, लेकिन इंग्लैंड दौरे पर उन्हें रन बनाने के मौके भुनाने में सफलता नहीं मिली। आठ पारियों में सिर्फ 205 रन बनाने के बाद तीन टेस्ट मैचों के बाद ही उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया।

इस मैच के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें करुण नायर (Karun Nair) उदास बैठे नजर आ रहे थे और उनके साथी केएल राहुल उनके कंधे पर हाथ रखकर उनका हौसला बढ़ा रहे थे। वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर नायर के संन्यास लेने की चर्चा तेज हो गई। अब खुद करुण नायर ने इन अफवाहों और वायरल वीडियो को लेकर अपना पक्ष रखा है।

वायरल वीडियो पर Karun Nair का बयान

इनसाइड स्पोर्ट से बातचीत में करुण नायर ने साफ किया कि उनका रिटायरमेंट लेने का कोई इरादा नहीं है और वीडियो को लेकर जो बातें फैलाई जा रही हैं, वो हकीकत से दूर हैं। उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि उस वीडियो को AI से बनाया गया था। यह असली वीडियो नहीं है। हां, हम बालकनी में बैठे थे, लेकिन जो दिखाया गया वह सच नहीं है।” उन्होंने आगे बताया कि वो केएल राहुल को पिछले 12 साल से जानते हैं और प्रसिद्ध कृष्णा के साथ भी उनकी गहरी दोस्ती है। कठिन समय में ये दोनों उनके लिए हमेशा मजबूती से खड़े रहे हैं।

इंग्लैंड दौरे पर Karun Nair का निराशाजनक प्रदर्शन

Karun Nair is disappointed after his dismissal, England vs India, 5th Test, 3rd Day, The Oval, August 2, 2025

इंग्लैंड टूर के दौरान करुण नायर को छह पारियों में नंबर-3 पर बैटिंग का मौका मिला, लेकिन वह हर बार असफल रहे। इसके अलावा उन्हें नंबर-5 और नंबर-6 पर भी आजमाया गया, लेकिन प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ। उन्होंने आठ पारियों में सिर्फ 205 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 57 रन रहा। टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही थी और इसी बीच उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।

Read more: एक समय ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के थे सूत्रधार लेकिन अब प्लेइंग 11 में जगह बनाने के लिए किसी भी पोजीशन में खेलने को तैयार

सीधा हाथ में वोदका, उल्टे हाथ से लपका कैच; स्टैंड में मौजूद फैन ने किया कमाल; VIDEO वायरल

Follow Us Google News