Kapil Dev: पूर्व कप्तान कपिल देव ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले कहा कि टीम इंडिया ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार है और खिलाड़ियों का काम सिर्फ खेलना है।
‘आपका काम सिर्फ खेलना है...’ पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले कपिल देव ने भारतीय टीम को दी अहम सलाह

Kapil Dev advice to Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और 1983 वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव ने कहा है कि मौजूदा भारतीय टीम बेहतरीन क्रिकेट खेल रही है और एशिया कप 2025 में खिताब जीतने की पूरी क्षमता रखती है। उन्होंने हाल ही में यूएई के खिलाफ मिली जीत को “शानदार प्रदर्शन” करार दिया।
वही उन्होंने भरोसा जताया कि टीम इंडिया ट्रॉफी जीतकर देश लौटेगी। कपिल देव (Kapil Dev) ने खिलाड़ियों पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी और कहा कि व्यक्तिगत प्रदर्शन की बजाय टीम के प्रदर्शन पर ही फोकस होना चाहिए।
Kapil Dev ने कहा खिलाड़ियों का काम सिर्फ खेलना
मीडिया से बातचीत में कपिल देव (Kapil Dev) ने कहा, "भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया है और इस आत्मविश्वास को बनाए रखना होगा। खिलाड़ियों का काम सिर्फ खेलना है। उन्हें कुछ बोलने की जरूरत नहीं है। वे खेलने गए हैं। जीतकर आएं, जो बोलना है या करना है, सरकार अपने स्तर पर कर रही है।"
कपिल देव (Kapil Dev) ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर भी अपनी राय रखते हुए कहा कि टीम को हमेशा एकजुट रहना चाहिए और किसी एक खिलाड़ी पर ध्यान नहीं देना चाहिए। "जब एक टीम खेलती है तो पूरी टीम खेलती है। हमें खिलाड़ी विशेष के बारे में बात नहीं करनी चाहिए। अगर कोई अच्छा खेलेगा, तो उसका प्रदर्शन सभी की नजरों में होगा," कपिल ने कहा।
भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर विवाद
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप 2025 का लीग मुकाबला खेला जाएगा। इसके अलावा दोनों टीमें 21 सितंबर को होने वाले सुपर-4 मैच और संभावित फाइनल में भी आमने-सामने आ सकती हैं। लेकिन इस मुकाबले को लेकर देशभर में विरोध के स्वर उठ रहे हैं।
कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने कहा है कि यह देश की भावनाओं के खिलाफ है। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोग मारे गए थे और इसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष भी हुआ, जिसमें कई भारतीय सैनिक शहीद हुए। विरोध करने वाले संगठनों का कहना है कि ऐसे हालात में पाकिस्तान के साथ मैच खेलना शहीदों और मृतकों के सम्मान के खिलाफ है।
सरकार का रुख स्पष्ट
एशिया कप की शुरुआत से पहले ही भारत सरकार ने स्पष्ट कर दिया था कि पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाएगी। भारतीय टीम केवल आईसीसी और एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) टूर्नामेंट्स में ही पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेगी। यही कारण है कि एशिया कप में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत जरूर होगी, लेकिन द्विपक्षीय सीरीज की संभावना पूरी तरह खत्म कर दी गई है।
Read More Here:
IND vs PAK: भारत या पाकिस्तान... एशिया कप 2025 के लिए किसके पास है मजबूत गेंदबाजी दस्ता?
एशिया कप के बीच बीसीसीआई ने दी Shreyas Iyer को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी